PM मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी करोड़ों की सौगात, बोले- 'बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव'

Edited By Updated: 29 May, 2025 02:28 PM

pm modi gave a gift of crores to west bengal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के विकास को भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के विकास को भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, पश्चिम बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। आज का दिन उसी नींव में एक और मजबूत ईंट जोड़ने का दिन है। उन्होंने इस मंच से अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस परियोजना से ढाई लाख से अधिक घरों तक साफ, सुरक्षित और सस्ती पाइपलाइन गैस पहुंचेगी। इससे न केवल रसोई के लिए सिलेंडर खरीदने की चिंता खत्म होगी बल्कि परिवारों को सुरक्षित और निर्बाध गैस आपूर्ति भी मिल पाएगी। यह कदम ऊर्जा सुरक्षा और नागरिकों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

हर घर को गैस सप्लाई से जोड़ने का सपना हकीकत बन रहा

प्रधानमंत्री ने देश में एलपीजी कनेक्शनों के विस्तार पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि साल 2014 में एलपीजी कनेक्शन 14 करोड़ से भी कम थे जबकि आज यह संख्या बढ़कर 31 करोड़ से भी अधिक हो गई है। पीएम मोदी ने कहा, हर घर को गैस सप्लाई से जोड़ने का सपना अब हकीकत बन रहा है। उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार ने पूरे देश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत किया है। इसके परिणामस्वरूप, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या भी दोगुनी हो गई है जो 2014 में 14,000 से भी कम थी और अब 25,000 से अधिक हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर-ए-तैयबा के 2 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

 

पश्चिम बंगाल के समग्र विकास पर जोर

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत के विकास के बिना समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी सोच के साथ केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की कई परियोजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने दुर्गापुर एक्सप्रेसवे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के आधुनिकीकरण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है।

अलीपुरद्वार की सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्ता

अलीपुरद्वार के महत्व पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भूमि सिर्फ सीमाओं से नहीं बल्कि संस्कृतियों से जुड़ी है। उन्होंने इसकी भौगोलिक स्थिति का वर्णन करते हुए कहा कि एक ओर भूटान की सीमा है दूसरी ओर असम का अभिनंदन है। एक ओर जलपाईगुड़ी का सौंदर्य है तो दूसरी ओर कूचबिहार का गौरव है। पीएम मोदी ने इस समृद्ध भू-भाग पर उपस्थित लोगों का दर्शन करने का सौभाग्य मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उनका यह दौरा पश्चिम बंगाल के लिए विकास और कनेक्टिविटी के नए द्वार खोलने का संकेत देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!