'PM मोदी ने तीन महीनों में दुनियभार में बढ़ाया भारत का मान', गांधीनगर में बोले अमित शाह

Edited By Updated: 30 Sep, 2023 05:24 PM

pm modi increased india s prestige in the world in three months shah said

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी नगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले तीन महिने में दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधी नगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले तीन महिने में दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने नई संसद, चंद्रयान, G20 और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण चार काम केवल तीन महीने के अंदर किए हैं। उन्होंने कहा कि शायद 50 साल में ऐसा एक काम हो जबकि मोदी जी ने 3 महिने के अंदर ही ऐसे 4 काम पूरे कर दिये। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत को विश्व में सर्वप्रथम बनाने के लिए कटिबद्ध है।

पूरे विश्व को एक संदेश दिया है
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने इसरो का कायाकल्प किया और वैज्ञानिको को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने की प्रेरणा दी है। इसके परिणामस्वरूप भारत और पूरी दुनिया ने चंद्रयान पर तिरंगे को लहराते देखा जो हम सब के लिए बहुत ही गर्व की बात है। शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने G20 सम्मेलन का सफल आयोजन किया। भारत से पहले भी कई देशों ने G20 सम्मेलन का आयोजन किया परंतु सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों का मानना है कि भारत ने G20 का जैसा आयोजन किया है वह अगले 25 साल तक सभी देशों के लिए एक चेलेंज रहेगा। सर्वसम्मति से दिल्ली डिक्लेरेशन पास कराने का भागीरथ कार्य कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने समग्र विश्व में एक संदेश दिया है। अफ्रीकन युनियन को G20 में जोडने के साथ ही मोदी जी ने भारत, विकसित देशों और  विकासशील देशों के साथ भी है का संदेश देने का काम किया है।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम से मिलेगा महिलाओं को लाभ
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मातृशक्ति वंदना विनम्रता के साथ किस तरह कर सकते है उसका दुनियाभर में एक शानदार उदाहरण पेश किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम से राज्य विधानसभाओं और लोकसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नीति निर्धारण और कानून बनाने के लिए महिलाओं का योगदान बहुत जरुरी है। सालों से यह बिल लटकता,अटकता और भटकता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई संसद बनाई, गणेश चतुर्थी के दिन उसका उदघाटन किया और नई संसद में सबसे पहला विधयेक नारी शक्ति वंदन बिल लाए। शाह ने कहा कि भारत की पुरातन संस्कृति से नारियों और माताओं के सम्मान का जो संस्कार हमें मिला है उसे कानूनी रूप  देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

विश्वकर्मा योजना से युवाओं को किया जाएगा स्किल
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अनेक प्रकार की योजनाएं लेकर आये हैं। इनमें हाल ही में शुरु की गई विश्वकर्मा योजना बहुत खास है। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोग अलग-अलग प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसाय करते हैं और इनके बिना देश का विकास संभव नही है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्वकर्मा योजना में ऐसे लोगों की स्किल्लिंग करने, उन्हे एक्सपर्ट बनाने, टुलकीट देने और मशीन खरीदने के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन देने की व्यवस्था की है। आजादी के बाद पहली बार 20 से ज्यादा छोटे-छोटे काम करनेवाले समुदायों को किसी सरकारी योजना में एक माला के मोती की तरह पिरोने का दूरदर्शी काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्वकर्मा योजना से बहुत जरूरी काम करने वाले लेकिन विकास में कहीं पीछे छुट जाने वाले समाज को सबके समकक्ष लाने के लिए एक बहुत बडा कदम उठाया है।

अमित शाह ने उपस्थित लोगों से अपने घर के आसपास कम से कम 3 वृक्ष लगाने की अपील की जिससे आने वाले दिनो में गुजरात शहर का वातावरण और अधिक स्वच्छ और सुंदर बने। उन्होने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन और AUDA के सभी पदाधिकारियों का गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1650 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!