Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Jan, 2023 10:58 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो मेट्रो लाइनों मेट्रो 2ए और मेट्रो 7 (Metro 2A and Metro 7) का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो मेट्रो लाइनों मेट्रो 2ए और मेट्रो 7 (Metro 2A and Metro 7) का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी। शिंदे ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ गुरुवार को अंधेरी इलाके के गुंदावली स्टेशन का दौरा किया और वहां उद्घाटन समारोह की तैयारियों और सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वास जताया कि मेट्रो की यह सेवा मुंबई के निवासियों के लिए वरदान साबित होगी।
शिंदे ने कहा कि मेट्रो रूट 7 और मेट्रो 2 ए का 35 किलोमीटर का हिस्सा पूरा हो चुका है। लोगों के लिए 33 स्टेशन खोले जाएंगे। इस चरण पर मेट्रो के परिचालन से अंधेरी, दहिसर और वर्सोवा क्षेत्र में मुंबईवासियों को बहुत अच्छी सुविधा मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की मदद से सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बड़ा संयोग है कि इस मेट्रो का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने किया था।