पीएम मोदी 16 जुलाई को गुजरात में अनेक परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Edited By Yaspal,Updated: 14 Jul, 2021 10:15 PM

pm modi to inaugurate several projects in gujarat on 16th july

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी कार्यक्रम के दौरान गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुजरात में रेलवे की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी कार्यक्रम के दौरान गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी तथा नेचर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।
 

रेलवे की इन परियोजनाओं में नए तरीके से पुनर्विकसित गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन, गेज परिवर्तित की गई और विद्युतीकृत की गई महेसाणा-वरेठा लाइन और नव विद्युतीकृत किया गया सुरेंद्रनगर-पिपावाव खंड शामिल हैं।प्रधानमंत्री गांधीनगर राजधानी और वरेथा के बीच दो नई ट्रेनों यानी गांधीनगर राजधानी-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एमईएमयू सेवा ट्रेनों को भी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

गांधीनगर रेलवे स्टेशन क्यों है खास

  • 71 करोड़ रुपए की लागत से किया गया अपग्रेड
  • हवाई अड्डों के समान विश्व स्तरीय सुविधाएं
  • विशेष टिकट बुकिंग काउंटर
  • रैंप, लिफ्ट, समर्पित पाकिर्ंग 
  • दिव्यांग अनुकूल 
  • हरित बिल्डिंग रेटिंग सुविधाएं 
  • अत्याधुनिक एक्सटीरियर फ्रंट में 32 थीम वाली रोजमरर की थीम आधारित लाइटिंग 
  • स्टेशन में एक फाइव स्टार होटल


करीब 293 करोड़ रुपये की लागत से 55 किलोमीटर के महेसाणा-वरेठा गेज परिवर्तन का काम और साथ-साथ 74 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण का काम पूरा किया जा चुका है। इसमें कुल 10 स्टेशन हैं जिनमें विसनगर, वडनगर, खेरालू और वरेठा की चार नई बनाई गई स्टेशन इमारतें भी शामिल हैं।

इस सेक्शन पर एक प्रमुख स्टेशन वडनगर है, जिसे वडनगर-मोढेरा-पाटन हेरिटेज सकिर्ट के अंतर्गत विकसित किया गया है। वडनगर स्टेशन की इमारत को पत्थर की नक्काशी का इस्तेमाल करके सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है और आसपास आवाजाही के क्षेत्र में लैंडस्केप जैसी सजावट की गई है। वडनगर अब एक ब्रॉड गेज लाइन के जरिए जुड़ जाएगा और अब इस सेक्शन पर यात्री और मालगाड़यिों को निर्बाध रूप से चलाया जा सकेगा।

इसके अलावा 289 करोड़ रुपये की लागत से एक परियोजना पालनपुर, अहमदाबाद और देश के अन्य हिस्सों से पीपावाव बंदरगाह तक बिना रुकावट के माल ढुलाई की निर्बाध आवाजाही प्रदान करेगी। लोको बदलाव के कारण रोके जाने को टालते हुए अब ये अहमदाबाद, वीरमगाम और सुरेंद्रनगर के याडरं में भीड़भाड़ को कम करेगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!