महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी ने तेजाब पीकर की जान देने की कोशिश, वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा अपमानित किए जाने से था परेशान

Edited By Updated: 29 Jul, 2024 01:47 PM

policeman in maharashtra drank acid

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 42 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने तेजाब पीकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा अपमानित किए जाने से परेशान था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 42 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने तेजाब पीकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा अपमानित किए जाने से परेशान था। जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

एक अधिकारी ने बताया कि विरार पुलिस थाने में संबद्ध कांस्टेबल संदीप शेरमाले ने शनिवार रात तेजाब पी लिया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, ऐसा लगता है कि पुलिस थाने में अपने वरिष्ठ सहकर्मियों द्वारा कथित रूप से अपमानित किए जाने से शेरमेल परेशान था और उसने यह कदम उठाया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें....
'छात्रों के परिवार बर्बाद हो गए, उनकी उम्मीदें खत्म...', दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर बोले शशि थरूर
दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर अब कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने हादसे को शर्मनाक बताते हुए कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवार बर्बाद हो गए हैं। उन युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके परिवारों की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

ये भी पढ़ें....
-Delhi Coaching Center Incident: पुलिस ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार, MCD ने सील किए 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। हादसे के बाद  MCD ने 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है। वहीं, मामले को लेकर छात्रों का विरोध प्रर्दशन अभी भी जारी है। छात्र मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग कर रहे हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!