Delhi Coaching Center Incident: पुलिस ने 5 और लोगों को किया गिरफ्तार, MCD ने सील किए 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट

Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Jul, 2024 12:40 PM

delhi coaching centre accident police arrested 5 more people

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए...

नेशनल डेस्क: राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है। इसी के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। हादसे के बाद  MCD ने 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है। वहीं, मामले को लेकर छात्रों का विरोध प्रर्दशन अभी भी जारी है। छात्र मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग कर रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 'Rao IAS Study Circle' के मालिक और समन्वयक को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इमारत की प्रत्येक मंजिल का मालिक अलग-अलग व्यक्ति है। उन्होंने कहा, ‘‘राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थान की इमारत में अचानक पानी भरने के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें ‘बेसमेंट' का मालिक और उस वाहन का चालक भी शामिल है, संभवत: जिसके कारण इमारत का गेट क्षतिग्रस्त हो गया (इसकी वजह से ‘बेसमेंट' में पानी भर गया)।''

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि कार बारिश के पानी में चल रही थी, जिसके कारण पानी का बहाव बढ़ गया और ‘बेसमेंट' का दरवाजा टूट गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
PunjabKesari
हादसे के बाद 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील
वहीं, अब इस हादसे के बाद एमसीडी ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के आरोप में करोल बाग में स्थित 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया। साथ ही मेयर शेली ओबेरॉय ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे इन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अब तक पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस हादसे को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!