शारीरिक संबंध बनाने के लिए अक्सर ले जाता दोस्तों के घर, जिसके बाद आपत्तिजनक फोटो और वीडियो किए रिकॉर्ड, फिर बोला- 'अब मैं तुमसे...'

Edited By Updated: 14 Jan, 2026 03:19 PM

prayagraj bf refused to marry her the girlfriend went to the police station

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक ऐसी शादी की खबर सामने आई है जो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में पांच साल पुराने प्रेम संबंध का अंत आखिरकार कोर्ट मैरिज के साथ हुआ। यह कहानी केवल प्यार की नहीं बल्कि धोखे,...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक ऐसी शादी की खबर सामने आई है जो किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं है। उतरांव थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में पांच साल पुराने प्रेम संबंध का अंत आखिरकार कोर्ट मैरिज के साथ हुआ। यह कहानी केवल प्यार की नहीं बल्कि धोखे, पुलिसिया कार्रवाई और सामाजिक पंचायत के दबाव की भी है।

रिश्तेदारी से शुरू हुआ था 5 साल का अफेयर

मनीषा और विनोद कुमार आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत पांच साल पहले एक पारिवारिक शादी समारोह में हुई थी। विनोद ने मनीषा से शादी का वादा किया और धीरे-धीरे उसे अपने विश्वास में ले लिया। मनीषा का आरोप है कि विनोद उसे अक्सर दोस्तों के घर ले जाता था और शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इस दौरान उसने मनीषा की कई तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए थे।

सबूत मिटाया और कर दिया ब्रेकअप

शादी के नाम पर चल रहा यह खेल 24 दिसंबर को अचानक बदल गया। विनोद मनीषा के घर पहुंचा और फिर से शादी का भरोसा दिलाया। मौका पाकर उसने मनीषा के मोबाइल से अपने सभी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए। सबूत मिटाते ही विनोद के सुर बदल गए। उसने मनीषा से साफ कह दिया, "अब मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा, तुम कहीं और रास्ता देख लो।"

यह भी पढ़ें: सावधान! जोर से छोड़नी पड़ रही है सांस तो जान लें कहीं इस खतरनाक बीमारी का संकेत तो नहीं?

पुलिस की दबिश और पंचायत का फैसला

धोखे से टूटी मनीषा ने हार नहीं मानी। उसने अपनी मां के साथ उतरांव थाने जाकर विनोद के खिलाफ बलात्कार (Rape) की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की कार्रवाई के डर से विनोद गांव छोड़कर भाग गया। पुलिस ने विनोद के घर पर छापेमारी शुरू की जिससे परिवार पर दबाव बढ़ा। गांव के प्रधान और पुलिस की मौजूदगी में पंचायत बैठी। वहां तय हुआ कि कानूनी पचड़ों से बचने के लिए विनोद और मनीषा की शादी करा देना ही सही रास्ता है। 12 जनवरी की तारीख कोर्ट मैरिज के लिए तय की गई।

कचहरी में हाई-वोल्टेज ड्रामा

12 जनवरी की सुबह मनीषा कचहरी पहुंच गई लेकिन विनोद गायब था। घंटों इंतजार के बाद पुलिस ने विनोद के घरवालों को सख्त चेतावनी दी: "अगर लड़का नहीं आया, तो सीधा जेल जाएगा।" जेल जाने के डर से विनोद अपनी बहन के साथ कचहरी पहुंचा। गवाहों के सामने कागजातों पर दस्तखत हुए और दोनों की कोर्ट मैरिज संपन्न हुई। इसके बाद दोनों ने मंदिर जाकर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और विनोद ने मनीषा की मांग में सिंदूर भरा।

यह भी पढ़ें: Aadhaar में कौन सा फोन नंबर है लिंक? अब घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पता, अगर Check नहीं किया तो...

विदाई का अभी भी इंतजार

शादी तो हो गई लेकिन मनीषा की विदाई तुरंत नहीं हो सकी। विनोद ने समय मांगा है कि वह अपने माता-पिता को इस शादी के लिए मना लेगा। उसने वादा किया है कि अगर घरवाले नहीं माने तो वह मनीषा को लेकर अलग किराए के मकान में रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!