समय से पहले बूढ़ी हो रही त्वचा? डाइट में करें ये बदलाव; लौट आएगी चेहरे की खोई हुई चमक

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 01:41 PM

premature aging of the skin make these changes in the diet

तेजी से बदलती जीवनशैली, तनाव और खराब खानपान के कारण चेहरे पर उम्र के असर समय से पहले दिखने लगे हैं। स्किन पर झुर्रियां, ढीलापन और बेजान रंगत आम समस्याएं बन गई हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, पर्याप्त पानी पीना, एंटीऑक्सिडेंट्स युक्त फल और हरी सब्जियां...

नेशनल डेस्क: आज की भागदौड़ और तनाव से भरी जिंदगी में बढ़ती उम्र के असर अब चेहरे पर समय से पहले दिखने लगे हैं। फाइन लाइंस, झुर्रियां, ढीली त्वचा और चेहरे की चमक खोना अब आम समस्या बन चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह सब हमारी खराब जीवनशैली और असंतुलित डाइट का नतीजा है। डॉक्टरों और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि समय रहते कुछ जरूरी बदलाव करके इन समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले डाइट में सुधार जरूरी है।

पानी पीना है सबसे जरूरी
स्किन को जवान बनाए रखने में पानी की अहम भूमिका होती है। भरपूर पानी पीने से शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं और त्वचा हाइड्रेट रहती है, जिससे चेहरा जवां दिखता है।

फलों से मिलेगी जवानी की चमक
सेब, संतरा, मौसमी और अमरूद जैसे फलों में मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। ये चेहरे को प्राकृतिक रूप से चमकदार और हेल्दी बनाए रखते हैं।

ये भी पढ़ें...
- गुजरात में भीषण सड़क हादसा: SUV पलटने से 3 छात्रों की दर्दनाक मौत; 8 घायल


हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन बढ़ाएं
पालक, मेथी और केल जैसी हरी सब्जियां विटामिन A, C, E और फोलेट से भरपूर होती हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देती हैं और स्किन की लोच बनाए रखती हैं।

बेरीज़ का करें सेवन
ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, जामुन और रैस्पबेरी जैसे फलों में फ्री रैडिकल्स से लड़ने की ताकत होती है। ये एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं।

ये भी पढ़ें...
-
 IMD Alert: 6-7-8-9 सितंबर को होगी भयंकर बारिश, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

समय रहते लाइफस्टाइल में बदलाव और संतुलित डाइट अपनाकर न केवल बढ़ती उम्र के असर को रोका जा सकता है, बल्कि त्वचा की प्राकृतिक चमक और जवानी भी वापस लाई जा सकती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!