Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jan, 2026 11:33 AM

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है। अब पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको हफ्तों इंतज़ार नहीं करना होगा, बल्कि अप्रैल 2026 से आप UPI के जरिए तुरंत अपने बैंक खाते...
नेशनल डेस्क: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है। अब पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको हफ्तों इंतज़ार नहीं करना होगा, बल्कि अप्रैल 2026 से आप UPI के जरिए तुरंत अपने बैंक खाते में पैसा मंगा सकेंगे।
इस नए सिस्टम से जुड़ी मुख्य बातें आसान शब्दों में नीचे दी गई हैं:
अब चुटकियों में आएगा PF का पैसा
अभी तक PF निकालने की प्रक्रिया काफी जटिल और समय लेने वाली थी। लेकिन नए अपडेट के बाद, लगभग 8 करोड़ मेंबर्स अपने मोबाइल से यूपीआई पिन दर्ज करके क्लेम अप्रूव कर सकेंगे। इससे कागजी कार्रवाई और मैन्युअल चेकिंग का झंझट पूरी तरह खत्म हो जाएगा। सरकार फिलहाल सॉफ्टवेयर की तकनीकी खामियों को सुधार रही है ताकि यह सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित रहे।
ऑटो-सेटलमेंट की सीमा बढ़ी
कर्मचारियों की जरूरतों को देखते हुए ईपीएफओ ने 'ऑटो-सेटलमेंट' (बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के पैसा मिलना) की लिमिट को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि बीमारी, पढ़ाई, शादी या घर बनाने जैसे कामों के लिए 5 लाख तक की रकम मात्र 3 दिनों के भीतर खाते में आ जाएगी।
निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव
अक्टूबर 2025 में नियमों को सरल बनाते हुए 13 अलग-अलग जटिल श्रेणियों को खत्म कर अब केवल 3 आसान कैटेगरी में बांट दिया गया है।
-
नया नियम: अब आप विशेष परिस्थितियों में अपने फंड का 100% हिस्सा निकाल सकते हैं, लेकिन रिटायरमेंट की सुरक्षा के लिए कुल बैलेंस का 25% हिस्सा फ्रीज (सुरक्षित) रखा जाएगा।
-
इससे फायदा यह होगा कि आपकी बचत पर 8.25% की दर से मिलने वाला ब्याज लगातार बढ़ता रहेगा।
कैसे काम करेगा नया UPI सिस्टम?
-
लॉगिन: सबसे पहले अपने UAN पोर्टल या ऐप पर जाएं।
-
बैलेंस चेक: अपना कुल जमा बैलेंस देखें (25% अनिवार्य बैलेंस काटकर बाकी हिस्सा निकालने योग्य होगा)।
-
UPI चुनाव: निकासी के लिए UPI का विकल्प चुनें, जहाँ आपकी लिंक्ड आईडी दिखाई देगी।
-
विवरण: पैसा निकालने का कारण और जरूरी राशि भरें।
-
पिन और ट्रांसफर: अपना सुरक्षा पिन डालें और पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा, जिसे आप ATM या डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी?
EPFO हर साल लगभग 5 करोड़ क्लेम हैंडल करता है। पुराने सिस्टम में दस्तावेजों की जांच के कारण बहुत देरी होती थी और भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी रहती थी। नया डिजिटल सिस्टम न केवल तेज है, बल्कि 100% पारदर्शी और सुरक्षित भी है।