जर्मनी में राहुल का तीखा हमला, कहा- मोदी सरकार ED और CBI का प्रयोग विपक्ष को दबाने के लिए कर रही है

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 12:15 PM

rahul gandhi s attack from a foreign platform democratic institutions in india

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेशी धरती से एक बार फिर मोदी सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। जर्मनी के बर्लिन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में fair institutional framework खतरे में है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेशी धरती से एक बार फिर मोदी सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। जर्मनी के बर्लिन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में fair institutional framework खतरे में है। राहुल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ED और CBI जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने और अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए कर रही है।

ये भी पढ़ें- GIFT City Liquor Rules 2025: अब यहां पर बिना परमिट पी सकेंगे शराब, सरकार ने दी बड़ी राहत, बस करना होगा ये छोटा सा काम

ED और CBI के निशाने पर सिर्फ विपक्ष

राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भारत की एजेंसियां 'हथियार' की तरह काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि सत्ताधारी दल के खिलाफ एक भी मामला नहीं है, जबकि लगभग सभी राजनीतिक मामले विरोधियों के खिलाफ दर्ज हैं। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि अगर कोई व्यापारी विपक्षी दलों की मदद करना चाहता है, तो उसे निशाना बनाया जाता है, जिसके डर से फंडिंग केवल एक ही पक्ष को मिल रही है।

ये भी पढ़ें- New H1B Visa Rules: आपकी एक 'गलत पोस्ट'और कैंसिल हो सकता है America का Visa, ट्रंप सरकार ने 15 दिसंबर से लागू किए ये नए नियम

RSS और इंडिया गठबंधन पर क्या कहा?

RSS की विचारधारा पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि INDIA गठबंधन के दल भले ही चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ें, लेकिन वे RSS की विचारधारा के खिलाफ पूरी तरह एकजुट हैं। उन्होंने इसे महज चुनावी लड़ाई नहीं, बल्कि संविधान और राज्यों की समानता बचाने का संघर्ष करार दिया। राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर संस्थाओं की स्वतंत्रता बहाल करने के लिए एक ठोस योजना तैयार करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!