Rain Alert : दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, उमस से मिली राहत, IMD ने जारी किया ‘येलो अलर्ट'

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 12:20 PM

rain gives relief to delhiites from humidity imd issues  yellow alert

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी एवं उमस से लोगों को राहत मिली। भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे व्यस्त समय में यातायात प्रभावित...

नेशनल डेस्क: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी एवं उमस से लोगों को राहत मिली। भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलभराव हो गया जिससे व्यस्त समय में यातायात प्रभावित हुआ। राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।IMD ने सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 22.9 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।

PunjabKesari

अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने, आसमान में बादल छाए रहने और बारिश जारी रहने की संभावना है। सोमवार के लिए बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है और दिनभर गरज के साथ बारिश होने तथा हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे हवा में नमी और बढ़ गई। नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने सुबह साढ़े बजे जारी अद्यतन जानकारी में कहा, ‘‘पूरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले दो घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ) आंधी की संभावना है।''

ये भी पढ़ें- Google दे रहा है इन यूज़र्स को ₹8500, जानिए आप भी कैसे पा सकते हैं ये पैसे

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। इस बीच दिल्ली में AQI 81 दर्ज किया गया जो CPCB के अनुसार ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 तथा 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!