कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 31 Mar, 2023 12:00 AM

rajasthan three people died due to electrocution during ram navami in kota

राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को रामनवमी समारोह के दौरान करतब करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गजेंद्र सिंह ने कहा कि जश्न उस समय मातम में तब्दील हो गया जब करतब कर रहे...

कोटाः राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को रामनवमी समारोह के दौरान करतब करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गजेंद्र सिंह ने कहा कि जश्न उस समय मातम में तब्दील हो गया जब करतब कर रहे सात लोगों ने स्टील के चक्र को उतारने के लिए एक मानव पिरामिड बनाया और वे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्हें बिजली का जोदार झटका लग गया। 

उन्होंने कहा कि घटना कोटा जिले के कोतरादित गांव में शाम करीब पौने पांच बजे हुई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक, 40 वर्षीय महेंद्र यादव और 25 वर्षीय ललित प्रजापत के रूप में हुई है। सभी बड़ौदा गांव के निवासी हैं। 

जिन चार अन्य लोगों को भी बिजली का झटका लगा उनमें अमित मेहर (19), हिमांशु (21), राधेश्याम मेहरा (24) और पलेंद्र प्रजापत (23) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी सात घायलों को तुरंत सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। प्रजापत को छोड़कर सभी घायलों को बाद में कोटा के एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया। 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

192/3

India

Australia are 192 for 3

RR 3.37
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!