Edited By Monika Jamwal,Updated: 06 Jul, 2020 11:47 PM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए कथित बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी को अपराध होने के एक दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए कथित बलात्कार के मामले के मुख्य आरोपी को अपराध होने के एक दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा,'पुलिस ने एक लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के मुख्य आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।' पुलिस ने कथित बलात्कार के इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई है। मामले की जांच जारी है।