बुर्का पहनकर, होठों पर लिपस्टिक लगाकर वृंदावन में छिपा था रेप का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 10:49 PM

the rape accused was hiding in vrindavan wearing a burqa and lipstick

राजस्थान के धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने नौकरी दिलाने के बहाने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद फरार हो गया था।

नेशनल डेस्कः राजस्थान के धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने नौकरी दिलाने के बहाने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद फरार हो गया था। पुलिस से बचने के लिए वह बुर्का पहनकर और होठों पर लिपस्टिक लगाकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में छिपा हुआ था।

15 दिसंबर से फरार था आरोपी

धौलपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान ने बताया कि आरोपी 15 दिसंबर से फरार था और तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें बनाई गई थीं और लगातार अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही थी।

हेड कॉन्स्टेबल को मिली अहम सूचना

कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश उत्तर प्रदेश के वृंदावन में छिपकर रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची।

बुर्का और लिपस्टिक में मिला आरोपी

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बुर्का पहनकर और होठों पर लिपस्टिक लगाए हुए बैठा मिला, ताकि कोई उसे पहचान न सके। लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी और पुख्ता जानकारी के चलते आरोपी ज्यादा समय तक छिप नहीं पाया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

CCTV और तकनीकी जांच से मिली सफलता

पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की। लंबे समय से चल रही इस कार्रवाई के बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली।

क्या था पूरा मामला

15 दिसंबर को आरोपी ने नाबालिग लड़की को फोन कर नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे अपने घर बुला लिया। लड़की अपने छोटे भाई के साथ आरोपी के घर पहुंची. आरोपी ने लड़की के भाई को दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के बहाने बाहर भेज दिया। भाई के बाहर जाते ही आरोपी ने लड़की को घर में जबरदस्ती रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

शोर मचाने पर जुटी भीड़

दुष्कर्म के बाद नाबालिग किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर बाहर आई और जोर-जोर से हंगामा करने लगी। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और भारी हंगामा हुआ।

आरोपी को बचाने पहुंचे लोग, भीड़ ने किया हमला

हंगामे की सूचना मिलने पर आरोपी को बचाने के लिए एक महिला और एक व्यक्ति मौके पर पहुंचे और उसे वहां से निकालने की कोशिश करने लगे। इससे गुस्साई भीड़ और भड़क गई. लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट कर दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले बाइक से फरार हुआ आरोपी

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ से महिला और व्यक्ति को बचाया। हालांकि, इसी बीच आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया था।

अब पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कई दिनों की तलाश, तकनीकी निगरानी और पुख्ता सूचना के आधार पर आखिरकार धौलपुर पुलिस ने आरोपी को वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!