रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे लखनऊ के दौरे पर...जयपुर में भारतीय वायुसेना का एयर शो, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 15 Sep, 2023 07:49 AM

read the country s big news in morning news brief

लखनऊ से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 सितंबर, शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।

नेशनल डेस्कः लखनऊ से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 सितंबर, शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। वे इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह शासन प्रशासन के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
PunjabKesari
उधर, भारतीय वायुसेना द्वारा 15 से 17 सितम्बर तक जयपुर में एक भव्य और शानदार एयर शो का आयोजन किया जाएगा। एयर शो में विश्वप्रसिद्ध इंडियन एयर फोर्स सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) दोपहर साढ़े तीन बजे शहर के जलमहल के ऊपर फॉर्मेशन एयरोबेटिक्स का प्रदर्शन करेगी। 

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस की दहशत, दो दिन के लिए स्कूल बंद 
उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सभी शैक्षिक संस्थानों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश की घोषणा कोझिकोड की जिलाधिकारी ए गीता ने की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक' पर एक पोस्ट में लिखा कि छात्रों के लिए शैक्षिक संस्थान दो दिनों तक ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कर सकते हैं। 

राजस्थान : ‘पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन' की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा 
राजस्थान ‘पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन' ने मूल्य वर्धित कर (वैट)के मुद्दे को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने एक बयान में बताया कि 15 सितंबर सुबह छह बजे से राज्य के सभी पेट्रोल पंप न तो किसी प्रकार की बिक्री करेंगे और न ही डिपो से माल खरीदेंगे। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता आज भी न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत  
हापुड़ के न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के संबंध में शासन द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किए जाने के विरोध में उच्च न्यायालय विधिज्ञ संघ (हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) ने शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का बृहस्पतिवार को निर्णय लिया। इससे पूर्व, मंगलवार को राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) ने 13 और 14 सितंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था।

अरविंदर सिंह लवली ने संभाला दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने गुरुवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी को फिर से खड़ा करना और इसके संगठनात्मक ढांचे को ठीक करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। 

'चंद्रयान लॉन्च किया, मतलब यह नहीं कि...'भारत पर यूक्रेन का विवादित बयान 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल पोडोल्याक ने भारत चंद्रयान लॉन्च कर रहा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो आधुनिक दुनिया को समझता है। हालांकि बाद में पोडोल्याक अपने बयान से ही पलट गए और कहा कि मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!