अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस

Edited By Updated: 14 Apr, 2025 02:24 PM

registration for amarnath yatra 2025 has started know the complete process

अमरनाथ यात्रा, भारत की सबसे पवित्र और कठिन धार्मिक यात्राओं में से एक है। हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर की हिमालयी गुफा तक पहुंचते हैं। इस यात्रा के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) ज़रूरी होता है। इस साल 2025 की अमरनाथ...

नेशनल डेस्क: अमरनाथ यात्रा, भारत की सबसे पवित्र और कठिन धार्मिक यात्राओं में से एक है। हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर की हिमालयी गुफा तक पहुंचते हैं। इस यात्रा के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) ज़रूरी होता है। इस साल 2025 की अमरनाथ यात्रा के लिए आज यानी 14 अप्रैल से पंजीकरण की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि 25 जुलाई 2025 को यात्रा शुरू होगी और 19 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। अगर आप भी इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले  ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जान लें....

ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
- सबसे पहले www.shriamarnathjishrine.com वेबसाइट पर जाएं।

- वेबसाइट पर Online Services सेक्शन में जाएं।

- Yatra Permit Registration पर क्लिक करें।

- इसके बाद सभी नियम व निर्देश पढ़ें, फिर I Agree पर क्लिक करें।

- पंजीकरण फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, यात्रा की तारीख आदि भरें।

- पासपोर्ट साइज फोटो और स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) अपलोड करें।

- फिर OTP के ज़रिए मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

- दो घंटे के अंदर आपको ₹220 की फीस भरने का लिंक मिलेगा।

- भुगतान के बाद आप यात्रा परमिट (Yatra Permit) डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑफ़लाइन पंजीकरण
- यात्रा से 3 दिन पहले वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हॉल जैसे अधिकृत केंद्रों से Token Slip लें।
- अगले दिन सरस्वती धाम जाकर मेडिकल टेस्ट कराएं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
-फिर Jammu RFID कार्ड सेंटर से RFID कार्ड प्राप्त करें।

अमरनाथ यात्रा बुकिंग फीस
बाबा अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह आधार कार्ड पर आधारित बायोमेट्रिक प्रक्रिया से ही होगा।
बुकिंग के समय श्रद्धालुओं को ₹150 शुल्क देना होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड (पहचान के लिए)
स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (Medical Certificate) – यह जरूरी होगा, जिससे यह साबित हो कि यात्री यात्रा के लिए शारीरिक रूप से फिट है।

मेडिकल सर्टिफिकेट कहां से बनवाएं?
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों, मेडिकल सेंटरों और डॉक्टरों की सूची बैंकों और अन्य अधिकृत संस्थानों को पहले से भेज दी है। इससे श्रद्धालु आसानी से अपने नजदीकी अधिकृत अस्पताल से हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाकर समय से पहले ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!