क्यों भाभियों के प्यार में पड़ते जा रहे लड़के? कोई है 20 साल बड़ी तो कोई शादीशुदा... लेकिन अंत दुखद

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 04:08 PM

relationships with huge age gap are increasing in india

कभी प्यार को सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता था जहाँ उम्र, जाति या समाज की परवाह किए बिना दो लोग एक-दूसरे से जुड़ते थे लेकिन आजकल भारत के अलग-अलग हिस्सों से कुछ ऐसी चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं जो इस सोच को झकझोर कर रख देती हैं। इन घटनाओं में एक...

नेशनल डेस्क। कभी प्यार को सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता था जहाँ उम्र, जाति या समाज की परवाह किए बिना दो लोग एक-दूसरे से जुड़ते थे लेकिन आजकल भारत के अलग-अलग हिस्सों से कुछ ऐसी चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं जो इस सोच को झकझोर कर रख देती हैं। इन घटनाओं में एक चीज़ कॉमन है – एक ऐसा रिश्ता जहाँ महिला की उम्र पुरुष से कहीं ज़्यादा होती है और जिसका अंजाम अक्सर खूनी होता है।

20 से 30 साल का फर्क लेकिन अंत दुखद

ऐसे रिश्तों में कभी 10, कभी 20, तो कहीं 30 साल तक का उम्र का फर्क होता है। ये जोड़े समाज की परवाह किए बिना प्यार तो करते हैं लेकिन यह प्यार अक्सर एक बहुत ही बुरा मोड़ ले लेता है। किसी की हत्या कर दी जाती है कोई खुदकुशी कर लेता है और कहीं तो हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की जाती है।

इस बढ़ते ट्रेंड को समझना बेहद ज़रूरी है क्योंकि यह सिर्फ किसी एक लड़की या लड़के की कहानी नहीं है। यह हमारे समाज के सोचने के तरीके, रिश्तों में बढ़ते शक, 'ईगो' और मानसिक तनाव की गहराई को दिखाता है जिसका अंजाम हिंसा के रूप में सामने आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: हवस की पुजारिन निकली मैडम, सुबह स्कूल में पढ़ाती फिर 5 स्टार होटल ले जाकर करती रेप, पूरा कांड कर देगा हैरान!

 

नागपुर से लेकर राजस्थान और तेलंगाना तक की खूनी कहानियां

हाल के कुछ मामले इस चिंताजनक ट्रेंड की पुष्टि करते हैं:

नागपुर का दर्दनाक मामला (मई 2025): नागपुर में एक ऑफ़िस में 35 साल की एक महिला की लाश मिली। उसे लोहे की रॉड से मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका 25 साल का प्रेमी था। उसने पुलिस के सामने कबूल किया, "वो मुझसे बात करना बंद कर रही थी... मैं सह नहीं पाया।"

राजस्थान के झुंझुनू की घटना: राजस्थान के झुंझुनू में 45 साल की एक महिला ने अपने 14 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला। पहले उन्होंने साथ में शराब पी फिर हमला किया और उसके बाद शव को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने सबको बताया कि यह एक दुर्घटना थी लेकिन पुलिस की गहरी जाँच में सब कुछ सामने आ गया।

तेलंगाना का चौंकाने वाला केस: तेलंगाना में एक महिला ने अपने बुज़ुर्ग बॉस के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बॉस से उसका गुप्त अफेयर चल रहा था। इस रिश्ते के बारे में किसी को पता नहीं था लेकिन जब पति को मार डाला गया और मामले की जाँच हुई तो इस अवैध रिश्ते की सच्चाई भी सबके सामने आ गई।

 

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने प्रेमी को बुलाया घर, रात बिताने के बाद ब्लेड से काट डाला प्राइवेट पार्ट, मां बोली- "उसका प्लान मेरे..."

 

क्या सिर्फ उम्र का फर्क ही वजह है?

इन सभी मामलों में सिर्फ उम्र का फर्क ही हत्या की एकमात्र वजह नहीं था लेकिन एक बात साफ है – जब रिश्तों में उम्र का इतना ज़्यादा फर्क होता है तो कई बार इमोशनल बैलेंस नहीं बन पाता है। अक्सर कम उम्र का पार्टनर रिश्ते की गंभीरता को पूरी तरह नहीं समझ पाता और जब रिश्ता टूटता है या उसमें कोई दखल आता है तो गुस्सा, बदले की भावना या 'ईगो' बेहद खतरनाक रूप ले सकता है।

दूसरी तरफ ऐसे रिश्तों को समाज और परिवार भी आसानी से नहीं अपनाते। अगर महिला उम्र में बड़ी हो तो उसे तरह-तरह की बातें और ताने सुनने पड़ते हैं। कुछ लोग तो इसे अश्लील तक कहते हैं। जब बाहरी दबाव बढ़ता है तो रिश्ते उसे झेल नहीं पाते और नतीजा हिंसा या त्रासदी के रूप में सामने आता है। यह दिखाता है कि समाज को ऐसे रिश्तों को समझने और स्वीकार करने की ज़रूरत है ताकि ऐसे दुखद अंत से बचा जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!