Edited By Rohini Oberoi,Updated: 02 Jul, 2025 01:09 PM

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिले के खलीलाबाद कोतवाली इलाके के मुसहरा गाँव में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट डाला। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिले के खलीलाबाद कोतवाली इलाके के मुसहरा गाँव में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट डाला। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद प्रेमिका ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। खून से लथपथ प्रेमी किसी तरह अपने घर पहुँचा जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मां ने आरोप लगाया, "वो लड़की मेरे बेटे के पीछे पड़ी है। उसका प्लान था। उसने ही मेरे बेटे को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया। फिर सुबह उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इससे मेरे बेटे की ज़िंदगी खतरे में पड़ गई।"
6 साल पुराना प्रेम संबंध और खूनी अंजाम
दरअसल खलीलाबाद कोतवाली इलाके के जंगल कला गाँव का निवासी विकास निषाद (19) सोमवार को पड़ोस के मुसहरा गाँव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। जानकारी के अनुसार विकास और उसकी प्रेमिका के बीच पिछले छह सालों से प्रेम संबंध था और वे एक-दूसरे से नियमित रूप से मिलते रहे थे। सोमवार को विकास को उसकी प्रेमिका ने फोन कर अपने घर बुलाया।
यह भी पढ़ें: One More Cancer Death: कैंसर से जूझते हुए इस मशहूर सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, इतनी कम उम्र में हारी जिंदगी की जंग
5 घंटे खून रोकने की कोशिश, फिर अस्पताल में भर्ती
रात में विकास अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँचा। दोनों ने लगभग छह घंटे साथ में बिताए। आरोप है कि इसी दौरान प्रेमिका ने विकास के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले के बाद विकास के शरीर से तेज़ी से खून बहने लगा। वह दर्द से छटपटाता हुआ किसी तरह अपने घर पहुँचा। वहाँ उसने पाँच घंटे तक खुद खून रोकने की कोशिश की लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई।
जब परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई तो वे तुरंत विकास को जिला अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में विकास का इलाज किया गया।
यह भी पढ़ें: Baba Venga Warning: आने वाले 3 दिनों में सच हो जाएगी बाबा वेंगा की यह डरावनी भविष्यवाणी, क्या मचेगी तबाही? जानिए खतरनाक संकेत!
युवक की मां का दर्द: "वो लड़की मेरे बेटे के पीछे पड़ी है..."
विकास की माँ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बेटा बेहोश हो गया था और उसे होश में आने में काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि विकास को खून भी चढ़ाया गया तब जाकर उसे होश आया। विकास की माँ ने आरोप लगाया, "वो लड़की मेरे बेटे के पीछे पड़ी है। उसने ही मेरे बेटे को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया। फिर सुबह उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इससे मेरे बेटे की ज़िंदगी खतरे में पड़ गई।"
वहीं खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना रिश्तों में बढ़ती हिंसा और उसके भयावह परिणामों को एक बार फिर सामने लाती है।