जर्मन चांसलर शोल्ज़ की भारत यात्रा के एजेंडे में  शीर्ष पर रहेंगे  रूस-यूक्रेन युद्ध व चीन के मुद्दे

Edited By Tanuja,Updated: 23 Feb, 2023 02:01 PM

russia ukraine war china will be high on agenda of scholz s india visit

जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बुधवार को बताया कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इस सप्ताहांत...

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बुधवार को बताया कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच इस सप्ताहांत होने वाली वार्ता के एजेंडे में रूस-यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता मुख्य विषय होंगे।  राजदूत एकरमैन ने कहा कि जर्मनी ने यूक्रेन में युद्ध को तत्काल खत्म करने और वहां स्थायी शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के एक प्रस्ताव के समर्थन के लिए भारत से संपर्क किया है। ओलाफ शोल्ज की दो दिवसीय यात्रा शनिवार को शुरू होगी।

 

इस दौरान उनका जोर व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ उर्जा (क्लीन एनर्जी) और कुशल जनशक्ति जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर रहेगा। जर्मन चांसलर इसके अलावा वैश्विक चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा, जर्मन चांसलर शोल्ज और प्रधानमंत्री मोदी के बीच मुलाकात में हम रूस-यूक्रेन युद्ध को एजेंडे में बहुत ऊपर देख रहे हैं। यह एजेंडे का अहम हिस्सा होगा। एकरमैन ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्थिति को बहुत मुश्किल बताया और कहा कि जर्मनी इन मुद्दों पर विचार करने में भारत को बहुत प्रभावशाली और महत्वपूर्ण भागीदार मानता है। राजदूत ने कहा, हम यूक्रेन को अपने क्षेत्र की रक्षा की रक्षा के लिए मदद करना जारी रखेंगे। रूस पश्चिम की एकता और रणनीतिक धैर्य से हैरान है। 

 

मीडिया ब्रीफिंग के दौरान राजदूत से जब सवाल किया गया कि क्या हिंद प्रशांत सहित अन्य क्षेत्रों में चीन के आक्रामक व्यवहार का मुद्दा भी वार्ता में शामिल होगा, जवाब में उन्होंने कहा, यह विषय भी एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा। यह पूछे जाने पर कि भारत अगर यूक्रेन पर यूएनजीए के आगामी प्रस्ताव का समर्थन नहीं करता है तो क्या यह कदम जर्मनी के लिए निराशाजनक होगा, राजदूत ने कहा, इस संबंध में फैसला भारत को करना है। वोटिंग में भाग लेने या उससे दूरे रहना किसी भी देश का संप्रभु फैसला है। हमने भारतीय पक्ष से संपर्क किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!