26 January Security Breach: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में बड़ी चूक! फर्जी दूतावास की कार लेकर सुरक्षा घेरों में घुसी महिला

Edited By Updated: 23 Jan, 2026 05:54 PM

security breach near rajpath ahead of 26 jan

देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में राजधानी दिल्ली हाई- अलर्ट पर है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। इसी बीच दिल्ली की सुरक्षा को सेंध लगने की घटना सामने आई है।

नेशनल डेस्क: देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। ऐसे में राजधानी दिल्ली हाई- अलर्ट पर है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। इसी बीच दिल्ली की सुरक्षा को सेंध लगने की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिला ने दूतावास (Embassy) की फर्जी नंबर प्लेट कार पर लगाकर दिल्ली के संवेदनशील और प्रतिबंधित इलाकों में घूम रही थी। गणतंत्र दिवस (26 January) समारोह को लेकर पूरी दिल्ली को 'नो फ्लाई जोन' और हाई-अलर्ट पर रखा गया है।
खुफिया जानकारी पर 'क्राइम ब्रांच' का एक्शन

यह गिरफ्तारी 15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की 'एंटी-एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल' (AEKC) द्वारा की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला नीले रंग की फर्जी राजनयिक प्लेट वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर विदेशी दूतावासों में बार-बार जा रही है। पुलिस ने वसंत विहार इलाके में जाल बिछाया। दोपहर करीब 3:10 बजे, जब महिला गली संख्या B-5 में खड़ी गाड़ी को अनलॉक कर चलाने वाली थी, तभी पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।

कौन है यह महिला?

महिला का पहचान के दौरान सामने आया कि वो असम की रहने वाली है और उसने ग्रैजुएशन की हुई है। वर्तमान में महिला गुवाहटी में रह रही है। वर्तमान काम की बात करें तो महिला फिलहाल वह विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही थी।

ऐसी दिया धोखा

महिला ने खुलासा किया कि उसने नवंबर 2024 में एक विदेशी दूतावास से पुरानी इनोवा खरीदी थी, लेकिन उसे अपने नाम पर रजिस्टर नहीं कराया। एम्बेसी द्वारा चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद, महिला ने पकड़े जाने के डर से गाड़ी की असली प्लेट हटा दी और 144 CD 54 नंबर की फर्जी डिप्लोमैटिक प्लेट लगा ली।

पुलिस का बयान

महिला ने सरकारी एजेंसियों को धोखा देने और अन्य संभावित गलत इरादों के लिए एक विदेशी दूतावास की प्रतिनिधि बनकर फर्जी प्लेटों का इस्तेमाल किया। कार के अंदर से दो और फर्जी नंबर प्लेटें बरामद हुई हैं।

6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इस घटना को सुरक्षा एजेंसियां 'हाई रिस्क' मान रही हैं। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या वह किसी जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है या उसका इरादा केवल वीआईपी क्षेत्रों में अपनी धमक जमाना था। महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!