Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Apr, 2019 10:46 AM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में मंगलवार को अपना वोट डाला। नारनपुरा क्षेत्र गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
अहमदाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में मंगलवार को अपना वोट डाला। नारनपुरा क्षेत्र गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से मैदान में है, जहां से अभी तक भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ा करते थे। वोट डालने के बाद शाह ने लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।
पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे शाह ने कहा, ‘‘आपका हर एक वोट देश को आगे ले जा सकता है, यह देश को सुरक्षित कर सकता है और देश को विकास की राह पर आगे ले जा सकता है।'' वोट डालने के बाद भाजपा नेता ने मतदान केन्द्र के पास स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में प्रार्थना की। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए एकसाथ मंगलवार को मतदान हो रहा है।