बेरहम निकली मां... खुद की बच्ची की हत्या, लोगों से कहा- कोई जंगली जानवर उठा ले गया है

Edited By Updated: 04 Oct, 2024 12:52 PM

she killed her own child told people that some wild animal has taken her away

गोंडा जिले में आठ महीने की बच्ची शगुन की हत्या के आरोप में उसकी मां जगमती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जगमती ने गुस्से में अपनी बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डाला। प्रारंभ में उसने बताया था कि बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया,...

नेशनल डेस्क: अपनी दुधमुंही बच्ची की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार गोंडा, तीन अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने आठ माह की एक बच्ची की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बृहस्पतिवार को उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित अभईपुर (मेहरबान पुरवा) में पिछले शनिवार की रात से लापता बताई जा रही आठ माह की बच्ची शगुन का शव गत सोमवार को उसके घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक' में पाया गया था।

इस मामले में बच्ची की मां जगमती को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डालने का जुर्म कुबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि जगमती ने बच्ची के लापता होने पर बताया था कि कोई जंगली जानवर घर में घुसकर उसकी बेटी को उठा ले गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जगमती के बयानों पर संदेह हो रहा था। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सारी वारदात बयां कर दिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जगमती ने बताया कि उसका पति माता फेर मुंबई में रहकर नौकरी करता है जिससे उसका बेटी को लेकर अक्सर विवाद होता था।

जगमती ने बताया कि बेटी शगुन के जन्म के समय भी माता फेर घर नहीं आया था और घटना की रात में भी फोन पर उसकी उससे कई बार बहस हुई थी। जगमती ने बताया कि इसके बाद उसने गुस्से में शगुन को घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक' में फेंक दिया और सुबह घर के लोगों को सूचना दी कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासूम बेटी की हत्या के जुर्म में उसकी मां जगमती को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!