शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले लगाया था ये इंजेक्शन! बंद हो गईं सांसें

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 01:02 AM

shefali jariwala had given this injection a few hours before her death

‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाने जाने वाली शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। उनके पति पराग त्यागी और परिवार के लोग उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

नेशनल डेस्कः ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाने जाने वाली शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। उनके पति पराग त्यागी और परिवार के लोग उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। शुरुआती रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट को मौत का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

 मौत से पहले क्या हुआ? 

पूजा के दिन व्रत: 27 जून को शेफाली ने पूजा के चलते व्रत रखा था और दिन में भूखी थीं।

एंटी-एजिंग इंजेक्शन: दोपहर में उन्होंने नियमित एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया।

रात में तबीयत बिगड़ी: शाम करीब 10–11 बजे अचानक उनकी सेहत बिगड़ी, रक्तचाप गिर गया, कंपकंपी हुई और बेहोश होकर गिर पड़ीं।

पुलिस-फॉरेंसिक जांच में ये बात सामने आई

  • Doses में बीपी ड्रॉप: पुलिस को शक है कि खाली पेट इंजेक्शन लेने से उनका ब्लड प्रेशर बहुत नीचे आ गया, जिससे कार्डियक अरेस्ट हुआ।

  • ग्लूटाथियोन व विटामिन-C: फ्लैट से कई दवाइयां जब्त की गईं, जिनमें ग्लूटाथियोन (ब्यूटी इनजेक्शन) और विटामिन सप्लीमेंटश भी शामिल हैं।

  • बिना प्रिस्क्रिप्शन खतरनाक: पुलिस को संदेह है कि ये दवाएँ बिना डॉक्टर की सलाह और नियमित चेक-अप के लाई जा रही थीं। 8 लोगों के बयान दर्ज किये गए, जिनमें घर पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ भी शामिल हैं।

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिजर्व: कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट में "opinion reserved" है और विस्केरा लेब के लिए भेजा गया है। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण तय होगा।

डॉक्टरों का क्या कहना है?

  • हार्मोन-बेस्ड जोखिम: विशेषज्ञों ने चेताया है कि एंटी-एजिंग दवाओं में ग्लूटाथियोन, DHEA आदि होते हैं, जिनसे हार्ट रिदम और ब्लड प्रेशर प्रभावित हो सकता है।

  • लाइफस्टाइल और मानसिक दबाव: डॉक्टरों ने सलाह दी है कि ब्यूटी इंपोर्टेन्ट है, लेकिन स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली पहले आती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!