Edited By Rohini Oberoi,Updated: 11 Jun, 2025 12:27 PM

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के बाद अब सहारनपुर में 'थूक लगाकर रोटी बनाने' की एक और घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कारीगर और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब इस पूरे...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के बाद अब सहारनपुर में 'थूक लगाकर रोटी बनाने' की एक और घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कारीगर और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि होटल संचालक का कहना है कि यह मामला झूठा है और कारीगर के काम करने के तरीके से भ्रम पैदा हुआ है।
बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया वीडियो रिकॉर्ड
यह पूरा मामला सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल का बताया जा रहा है। इसी होटल के कारीगर का तंदूर में रोटी बनाते समय कथित तौर पर थूकने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में होटल का कारीगर तंदूर में रोटी सेंकता हुआ दिखाई दे रहा है और रोटी लगाते वक्त वह गर्दन झुकाकर थूकता हुआ सा भी नज़र आता है।
इस पूरे घटनाक्रम को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता भी आ गए और हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कारीगर और होटल संचालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस वीडियो की जांच में जुटी
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बजरंग दल कार्यकर्ता हरीश कौशिक की ओर से इस मामले में कोतवाली मंडी में लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि होटल का तंदूर कारीगर थूक लगाकर रोटी बना रहा है जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

पुलिस अब वायरल वीडियो की भी बारीकी से जांच कर रही है। उस मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है जिससे ऑरिजनल वीडियो बनाया गया था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया है कि वीडियो की जांच होने के बाद ही आरोपों की सच्चाई का पता चल सकेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।