Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 May, 2025 02:51 PM

गर्मियों की तपिश जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे एसी का इस्तेमाल भी आम हो जाता है। चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए लोग पंखा और कूलर छोड़ सीधे एयर कंडीशनर की ओर रुख करते हैं। लेकिन राहत की ये ठंडी हवा महीने के अंत में बिजली के भारी-भरकम बिल के रूप...
नेशनल डेस्क: गर्मियों की तपिश जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे एसी का इस्तेमाल भी आम हो जाता है। चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए लोग पंखा और कूलर छोड़ सीधे एयर कंडीशनर की ओर रुख करते हैं। लेकिन राहत की ये ठंडी हवा महीने के अंत में बिजली के भारी-भरकम बिल के रूप में जेब पर गर्मी डाल देती है।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एसी चलाकर भी बिजली का बिल कम किया जा सकता है? जवाब है – हां! कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने बिजली बिल को नियंत्रित रख सकते हैं और साथ ही ठंडी राहत भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन अहम टिप्स जिनसे एसी चलाते समय बिजली की बचत की जा सकती है:
1. टाइमर मोड का करें इस्तेमाल – घंटों चलने से बचाएं एसी
अक्सर देखा गया है कि लोग रात को सोते समय एसी चालू कर देते हैं और फिर पूरी रात वही चलता रहता है, चाहे कमरा पहले ही ठंडा हो चुका हो। इस आदत से बिजली की खपत कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बेहतर है कि आप एसी में दिए गए टाइमर मोड का इस्तेमाल करें। इससे एसी तय समय के बाद अपने-आप बंद हो जाएगा, और कमरे की ठंडक बनी रहेगी।
2. तापमान 24-26 डिग्री पर रखें – ठंडक भी मिलेगी, खर्चा भी घटेगा
कम तापमान पर एसी चलाने से भले ही जल्दी ठंडक मिल जाए, लेकिन इसका असर सीधे बिजली की खपत पर पड़ता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 24 से 26 डिग्री पर एसी चलाना सबसे बेहतर होता है। यह तापमान शरीर के लिए आरामदायक होता है और कूलिंग में भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बिजली की खपत ज़रूर घट जाती है।
3. कमरे को पूरी तरह बंद रखें – ठंडक बनी रहेगी
कमरे के दरवाजे और खिड़कियों का बार-बार खुलना बंद होना एसी की कार्यक्षमता पर असर डालता है। अगर ठंडी हवा बाहर और गर्म हवा अंदर आ रही हो, तो एसी लगातार अधिक मेहनत करता है जिससे बिजली ज्यादा लगती है। इसलिए जरूरी है कि एसी चलाते समय कमरा अच्छी तरह सील हो – इससे ठंडक बनी रहेगी और एसी को लगातार चलाना नहीं पड़ेगा।