कनाडा में चौथी भारतीय छात्रा की रहस्यमयी मौत, परिवार ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jun, 2025 05:56 PM

tanya tyagi is the fourth indian student to di in three months

भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए विदेशों में शिक्षा का सपना अब डर और अनिश्चितता में बदलता जा रहा है। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में पढ़ रही  भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की...

International Desk: भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए विदेशों में शिक्षा का सपना अब डर और अनिश्चितता में बदलता जा रहा है। कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी में पढ़ रही  भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत ने एक बार फिर इस मुद्दे को राष्ट्रीय बहस का विषय बना दिया है।  17 जून को तान्या का आकस्मिक निधन हुआ, जिसके पीछे अब तक की जानकारी हार्ट अटैक की ओर इशारा करती है, लेकिन परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।ये कनाडा में 3 माह में चौथी भारतीय छात्र की मौत बताई जा रही है।

 
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विजय पार्क की निवासी तान्या त्यागी उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गई थीं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी की छात्रा थीं और उनके निधन की खबर सबसे पहले वैंकूवर स्थित भारतीय दूतावास ने सार्वजनिक की। दूतावास ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दुख जताते हुए कहा:"हमें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख है। हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और परिजनों को हरसंभव सहायता दे रहे हैं।"

 

 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ परिवार का संदेश
एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि तान्या की मौत हार्ट अटैक से हुई। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा गया:“उत्तर-पूर्वी दिल्ली की छात्रा तान्या त्यागी की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि शव को भारत लाने में मदद की जाए।”हालांकि, अब तक कनाडाई अथॉरिटीज या भारत सरकार की ओर से मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

पहली घटना नहीं
तान्या की मौत कोई इकलौती घटना नहीं है। इससे पहले मार्च 2025 में भारतीय छात्रा सुदिक्षा कोनांकी डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियों के दौरान लापता हो गई थीं। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा सुदिक्षा को आखिरी बार समुद्र तट पर देखा गया था और अब तक उनका कोई पता नहीं चला है। इन घटनाओं से यह सवाल फिर उठने लगा है कि क्या विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा और आपातकालीन सहायता पर पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है?   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!