Edited By vasudha,Updated: 31 Jul, 2021 11:43 AM

अमरीका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर ने उनको श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में सम्मानित किया।
अमृतसर (दीपक/ स.ह.) : अमरीका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर ने उनको श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में सम्मानित किया।
बीबी जगीर कौर ने तरनजीत सिंह संधू से अमरीका में सिखों पर होते नसली हमलों का मामला विचारा, जिस पर तरनजीत संधू ने कहा कि वह इस मामले पर पहले भी संजीदगी के साथ काम कर रहे हैं और भविष्य में करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि पंथक नेता तेजा सिंह समुंद्री के परिवार का वारिस तरनजीत सिंह संधू अमरीका में भारत की नुमाइंदगी कर रहा है।