लोगों पर भड़के तेज प्रताप यादव, बोले- मेरे निजी जीवन में दखल न दें, मैं किसी से...

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 04:37 PM

tej pratap yadav got angry at people said do not interfere in my personal life

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए लोगों को अपने निजी जीवन में दखल न देने की चेतावनी दी है।

नेशनल डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए लोगों को अपने निजी जीवन में दखल न देने की चेतावनी दी है। तेज प्रताप यादव उस समय से सुर्खियों में हैं जब से उनकी दूसरी शादी की खबरें सामने आईं और उसके बाद लालू यादव ने कथित तौर पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया और परिवार से बेदखल कर दिया। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किया था।

'हर तरह से बेदखल किया गया, किसी से डरने वाला नहीं'

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, "हमको हर तरह से बेदखल किया गया है।" उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा, "बड़ा भाई होने के नाते छोटे भाई (तेजस्वी यादव) को आशीर्वाद है।" साथ ही, उन्होंने दृढ़ता से कहा, "मेरे निजी जीवन में कोई ना कूदे। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। हम किसी से डरते नहीं हैं। मेरे साथ अन्याय हुआ है और बिहार की जनता भी देख रही है।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आने वाले दिनों में अपनी नई पार्टी बनाएंगे, तो उन्होंने इस बात को नकारते हुए कहा, "हम नई पार्टी क्यों बनाएंगे? हम जनता के बीच जाएंगे। जनता ने हमें चुना है, तो कुछ सोच कर ही चुना होगा।"

PunjabKesari

तेजस्वी को CM बनने का आशीर्वाद, पिता के लिए शुभकामनाएं

तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे जहां से भी चुनाव लड़ेंगे खुलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वे किस पार्टी से लड़ेंगे या निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह खुलकर चुनौती का सामना करेंगे और जो लोग इस वक्त उनका साथ दे रहे हैं, वे उनके लिए भगवान हैं।

उन्होंने अपने पिता लालू यादव के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, "पिता जी को मेरी शुभकामनाएं। उनको मेरी भी आयु लगे। उनका भविष्य उज्जवल हो। तेजस्वी जी आगे बढ़ें, बिहार के मुख्यमंत्री बनें, ये मेरा आशीर्वाद है।"

PunjabKesari

'मुझे जान का खतरा, सुरक्षा बढ़ाई जाए'

तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें संगठन, परिवार और पार्टी, हर तरीके से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है।" उन्होंने आगे कहा, "जिस तरीके से यह प्रकरण हुआ, किन लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से निकाला गया ये बिहार की पूरी जनता ने देखा। पूरी जनता मेरा स्वभाव जानती है। इसी का गलत फायदा उठाकर मुझे कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की।"

तेज प्रताप ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं… मेरी जान को खतरा है।" यह बयान बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!