तेलंगाना विधानसभा सत्र तीन फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Feb, 2023 12:56 AM

telangana assembly session to begin on february 3 with governor s address

तेलंगाना विधानसभा का सत्र शुक्रवार से राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के संयुक्त सत्र (विधानसभा और विधान परिषद) में अभिभाषण के साथ शुरू होने वाला है।

नेशनल डेस्क : तेलंगाना विधानसभा का सत्र शुक्रवार से राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के संयुक्त सत्र (विधानसभा और विधान परिषद) में अभिभाषण के साथ शुरू होने वाला है। सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्यपाल को पहले ही भाषण की एक प्रति उपलब्ध करा दी है। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, “संयुक्त सत्र और राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर दोनों सदनों के सभी विधायकों को पत्र भेज दिया गया है।

सत्र की अवधि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तय की जाएगी।” मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में पांच फरवरी को तेलंगाना मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास प्रगति भवन में होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद मंत्रीमंडल राज्य के बजट पर चर्चा करेगा और उसे मंजूरी देगी। सरकार अगले हफ्ते बजट पेश कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!