Edited By Rahul Singh,Updated: 30 Apr, 2025 01:12 PM

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक और 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद लाहौर में हैं। इसकी पुष्टि एक टीवी चैनल ने की है। हाफिज खुले तौर पर लाहौर में आम लोगों के बीच रहता है। सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए उसका घऱ भी दिखा है।
नैशनल डैस्क : लश्कर-ए-तैयबा का सरगना और 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद इन दिनों लाहौर के जोरम टाउन इलाके में पाकिस्तान सरकार की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रह रहा है। टीवी चैनल आज तक के मुताबिक, उसकी सुरक्षा तीन स्तरों में की जा रही है, और उसकी निजी सुरक्षा टीम 24 घंटे तैनात रहती है।
मीडिया में सामने आई तस्वीरों और वीडियो से खुलासा हुआ है कि हाफिज सईद एक सुरक्षित इमारत में अपने परिवार के साथ रह रहा है। इस इमारत के ठीक सामने एक निजी पार्क भी स्थित है, जिसे केवल सईद और उसके लोग ही इस्तेमाल करते हैं।
खुफिया जानकारी के अनुसार, इसी परिसर की बिल्डिंग नंबर दो में एक मंदिर और मदरसा है, जिसके नीचे एक बंकर बनाया गया है। यही बंकर हाफिज सईद की सुरक्षा टीम का ठिकाना है और यहीं से वह अपने ऑपरेशंस को अंजाम देता है।
हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र पहले ही वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है। उसका आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके में स्थित मुख्यालय से संचालित होता है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हाफिज और उसका संगठन भारत, खासकर जम्मू-कश्मीर और अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं। इस कारण भारत के लिए हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा सबसे बड़े सुरक्षा खतरे बने हुए हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि भारत, पाकिस्तान में स्थित इन आतंकी ठिकानों को भविष्य में सैन्य कार्रवाई का निशाना बना सकता है।