Tesla की टक्कर में BYD Sealion 7, कौन सी इलेक्ट्रिक SUV है आपके लिए बेहतर विकल्प, जानिए कीमत और फीचर्स

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 03:16 PM

tesla y vs byd sealion 7 electric suv comparison price range features

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दुनिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई हैं। टेस्ला (Tesla) और बीवाईडी (BYD) जैसी दिग्गज कंपनियों की एंट्री से प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV...

नेशनल डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दुनिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई हैं। टेस्ला (Tesla) और बीवाईडी (BYD) जैसी दिग्गज कंपनियों की एंट्री से प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। हाल ही में चर्चा में आई Tesla Model Y और BYD Sealion 7 को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। दोनों ही गाड़ियां फीचर्स, रेंज और कीमत के लिहाज से खास हैं। आइए जानते हैं किसमें क्या खास है और कौन सी SUV आपके लिए बेहतर वैल्यू दे सकती है।

Tesla Model Y के फीचर्स
Tesla Model Y में प्रीमियम फीचर्स का शानदार संयोजन देखने को मिलता है। इसमें 15.4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, गर्म और ठंडी दोनों तरह की सीटें, एंबिएंट लाइटिंग, 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, रियर-व्हील ड्राइव, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और टिंटेड ग्लास रूफ जैसे कई हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं। इसका डिजाइन काफी मिनिमल और क्लीन लुक देता है, जो Tesla की खास पहचान है।

BYD Sealion 7 के फीचर्स
BYD Sealion 7 फीचर्स के मामले में टेस्ला से कहीं पीछे नहीं है। इसमें 15.6 इंच की घूमने वाली डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 128 कलर एंबिएंट लाइटिंग, नापा लेदर सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, गर्म और ठंडी सीटें, 11 एयरबैग, ड्राइवर थकान पहचानने वाला सिस्टम, खास डिजाइन वाली टेललाइट्स और V2L टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी और कम्फर्ट के लिहाज से यह SUV काफी प्रभावशाली नजर आती है।

बैटरी और रेंज
Tesla Model Y दो बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है। इसका स्टैंडर्ड रेंज वर्जन एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किमी की रेंज देता है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन की रेंज करीब 622 किमी तक जाती है। Tesla की बैटरियां अपनी एनर्जी एफिशिएंसी और लॉन्ग लाइफ के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं।

वहीं, BYD Sealion 7 की बात करें तो यह एक बार चार्ज होने पर 567 किमी की रेंज देती है (NEDC सर्टिफिकेशन के अनुसार)। रेंज थोड़ी कम जरूर है, लेकिन तकनीकी मजबूती और फीचर्स की भरमार इसे एक मजबूत दावेदार बनाती है।

कीमत की तुलना
कीमत की बात करें तो Tesla Model Y के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी ओर, BYD Sealion 7 के प्रीमियम वर्जन की कीमत 48.90 लाख रुपये और परफॉर्मेंस वर्जन की कीमत 54.90 लाख रुपये है। इस लिहाज से देखा जाए तो BYD Sealion 7, Tesla Model Y से लगभग 10 से 13 लाख रुपये तक सस्ती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!