School Closed: यूपी, बिहार, पंजाब समेत इन राज्यों में सभी स्कूल बंद, जानें किस राज्य में कब खुलेंगे

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 09:26 PM

the cold weather has wreaked havoc schools have been affected

देश के बड़े हिस्सों में जारी भीषण शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कंपकंपाती ठंड और कम विजिबिलिटी को देखते हुए कई राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए...

नेशनल डेस्क: देश के बड़े हिस्सों में जारी भीषण शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कंपकंपाती ठंड और कम विजिबिलिटी को देखते हुए कई राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए स्कूल बंद करने, कक्षा समय बदलने और शीतकालीन अवकाश बढ़ाने जैसे अहम फैसले लिए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद कई जिलों में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए गए हैं।

झारखंड: रांची में 10 जनवरी तक स्कूल बंद

झारखंड की राजधानी रांची में जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और अल्पसंख्यक स्कूलों को KG से कक्षा 12 तक 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बिहार: कटिहार में कक्षा 8 तक पूरी छुट्टी

कटिहार जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्री-स्कूल से कक्षा 8 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

उत्तर प्रदेश: कई जिलों में छुट्टियां, कहीं बदला टाइम

  • आगरा: UP बोर्ड, CBSE समेत सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक स्कूल 12 जनवरी तक बंद
  • लखनऊ: प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक 10 जनवरी 2026 तक छुट्टी, कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
  • वाराणसी: प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक 7 से 9 जनवरी तक स्कूल बंद
  • गाजियाबाद: कक्षा 8 तक सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद
  • नोएडा (गौतम बुद्ध नगर): CBSE, ICSE, IB और UP बोर्ड के कक्षा 8 तक स्कूल 10 जनवरी तक बंद

पंजाब: 13 जनवरी तक स्कूलों में ताला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्यभर में सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। स्कूल 14 जनवरी 2026 से दोबारा खुलेंगे।

हरियाणा: पहले से चल रहा शीतकालीन अवकाश

हरियाणा में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे।

दिल्ली: 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार राजधानी में 1 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

राजस्थान: जयपुर और जालौर में अलग-अलग आदेश

  • जयपुर: कक्षा 5 तक 10 जनवरी, कक्षा 6 से 8 तक 8 जनवरी तक छुट्टी
  • जालौर: प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक 10 जनवरी 2026 तक स्कूल बंद

मध्य प्रदेश: भोपाल में बदला स्कूल टाइम

भोपाल में स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी स्कूल अब सुबह 9:30 बजे के बाद ही संचालित होंगे।

जम्मू-कश्मीर: मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल

  • कश्मीर घाटी और शीतकालीन क्षेत्रों में:
  • कक्षा 8 तक के स्कूल 1 मार्च 2026 तक बंद
  • उच्च कक्षाएं 22 फरवरी 2026 से खुलेंगी

तेलंगाना: संक्रांति छुट्टियों में बढ़ोतरी

तेलंगाना सरकार ने संक्रांति अवकाश को बढ़ाकर 16 जनवरी 2026 तक कर दिया है। स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे।

असम: बोंगाईगांव में 10 जनवरी तक छुट्टी

असम के बोंगाईगांव जिले में LP से सीनियर सेकेंडरी तक सभी स्कूल 7 से 10 जनवरी 2026 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!