महाराष्ट्र के इन दो जिलों का बदला नाम, केंद्र ने शिंदे सरकार की सिफारिश पर लगाई मुहर

Edited By Yaspal,Updated: 24 Feb, 2023 09:50 PM

the name of these two districts of maharashtra has been changed

महाराष्ट्र के दो जिलों औरंगाबाद और उस्मानाबाद का बदलने को लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यानि अब से औरंगाबाद को छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के नाम से जाना जाएगा

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के दो जिलों औरंगाबाद और उस्मानाबाद का बदलने को लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यानि अब से औरंगाबाद को छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के नाम से जाना जाएगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंन  ट्वीट कर बताया कि औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नामांतर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में स्थापित सरकार ने कर दिखाया है।

देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को लेकर दी गई अनुमति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दोनों शहरों का नाम बदल गया है। बता दें कि इससे 35 साल पहले शिवसेना प्रमुख बाला ठाकरे द्वारा औरंगाबाद में आयोजित एक जनसभा के दौरान औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया था।

बता दें कि एक तरफ औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम को बदल दिया गया है। वहीं इस बाबत मुंबई हाईकोर्ट में पहले से ही याचिकाएं दायर हैं। इस बीच राज्य सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मंजूरी दे दी गई है।  

Related Story

India

286/10

49.4

Australia

352/7

50.0

Australia win by 66 runs

RR 5.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!