Jio, Airtel और VI ने महंगे किए प्लान्स के बीच ये कंपनी ऑफर कर रही है सस्ते रिचार्ज प्लान

Edited By Updated: 03 Jul, 2024 06:16 PM

this company is offering cheap recharge plans

Jio, Airtel और Vi ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। इन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही प्लान्स को अपडेट किया है।

नेशनल डेस्क:  Jio, Airtel और Vi ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। इन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही प्लान्स को अपडेट किया है। इन सब के बीच BSNL एक ऐसी कंपनी है, जो काफी कम कीमत में आपको रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।

PunjabKesari

BSNL केवल 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्लान ऑफर कर रही है। इस पैक में 3GB डेटा और 200 फ्री वॉयस कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा 147 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान दिया जा रहा है। ये प्लान 10GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी 153 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

PunjabKesari

साथ ही कंपनी 298 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है। इसमें आपको डेली  1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं और ये प्लान 52 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा BSNL के वार्षिक प्लान का फायदा भी उठा सकते हैं। ये प्लान 1999 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी और 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा के ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं 1198 रुपये के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 36GB डेटा, 300 कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!