RCB को फाइनल से पहले लगा तगड़ा झटका, फिल साल्ट की जगह ये खिलाड़ी संभाल सकता है बल्लेबाजी की कमान

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 03:55 PM

tim seifert will play in place of phil salt

आईपीएल 2025 का फाइनल आज यानी 3 जून को खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच यह खिताबी भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें अपना पहला आईपीएल खिताब...

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का फाइनल आज यानी 3 जून को खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच यह खिताबी भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी, लेकिन इससे पहले बेंगलुरु टीम को एक बड़ा झटका लगा है। RCB के विस्फोटक ओपनर और इस सीजन के प्रमुख बल्लेबाज फिल साल्ट अब फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल्ट पहली बार पिता बने हैं और इसी वजह से वह अपने देश इंग्लैंड लौट गए हैं। हालांकि RCB की ओर से अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोमवार को जब साल्ट टीम की प्रैक्टिस में नजर नहीं आए तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

फाइनल में कौन संभालेगा ओपनिंग की जिम्मेदारी?
अगर फिल साल्ट फाइनल में नहीं खेलते हैं तो RCB के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि उनकी जगह किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को साल्ट की जगह टीम में जगह दी जा सकती है। टिम सीफर्ट भी एक आक्रामक ओपनर हैं और तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली काफी हद तक फिल साल्ट से मेल खाती है। ऐसे में उन्हें शामिल करना एक सहज विकल्प हो सकता है।

RCB की अब तक की शानदार जर्नी
इस सीजन में RCB ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने कई बड़े मैच जीतकर फैंस को उम्मीद दी है कि इस बार ट्रॉफी उनके हाथ में आ सकती है। फिल साल्ट ने भी इस सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ सकता है लेकिन टिम सीफर्ट जैसे विकल्प टीम को राहत दे सकते हैं।

क्या कहता है अब तक का रिकॉर्ड?
टिम सीफर्ट ने आईपीएल में अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला है, उन्होंने आक्रामक अंदाज में शुरुआत देने की कोशिश की है। अगर आज उन्हें मौका मिलता है तो यह उनके करियर के लिए भी एक बड़ा अवसर होगा। वहीं दूसरी ओर फिल साल्ट ने इस सीजन में आरसीबी के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और उनकी गैरहाजिरी टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकती है।

अब तक नहीं हुआ कोई आधिकारिक एलान
RCB की टीम मैनेजमेंट की तरफ से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फिल साल्ट वास्तव में फाइनल मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं या नहीं। लेकिन फैंस और विश्लेषकों का मानना है कि अगर वह प्रैक्टिस सेशन में नहीं आए और इंग्लैंड लौट गए हैं तो उनका खेलना मुश्किल है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि RCB किस खिलाड़ी को मौका देती है और वह किस हद तक फिल साल्ट की कमी पूरी कर पाता है।

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन (फाइनल मैच के लिए)

  1. विराट कोहली

  2. फिल साल्ट/टिम सीफर्ट

  3. मयंक अग्रवाल

  4. रजत पाटीदार (कप्तान)

  5. लियाम लिविंगस्टोन

  6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  7. रोमारियो शेफर्ड

  8. क्रुणाल पांड्या

  9. भुवनेश्वर कुमार

  10. यश दयाल

  11. जोश हेजलवुड

पंजाब भी दिखा रही है दमखम
वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो वह भी पहली बार फाइनल में पहुंची है और उनकी नजरें इतिहास रचने पर टिकी हैं। दोनों टीमों के पास यह मौका है कि वे खिताब जीतकर अपने नाम इतिहास में दर्ज कराएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!