रूस-यूक्रेन संघर्ष का जल्द होगा समाधान?, जानें क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Edited By Pardeep,Updated: 31 May, 2023 10:39 PM

too early to expect resolution of russia ukraine conflict jaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष के समाधान की अभी उम्मीद करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि वर्तमान में अनाज गलियारे, परमाणु मुद्दों और युद्ध बंदियों के आदान-प्रदान से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष के समाधान की अभी उम्मीद करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि वर्तमान में अनाज गलियारे, परमाणु मुद्दों और युद्ध बंदियों के आदान-प्रदान से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। ‘डीडी इंडिया' को दिए एक साक्षात्कार में जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की दोनों से मुलाकात की थी। 

उन्होंने कहा, “लोग हमें एक सहायक देश के रूप में देखते हैं जिसकी अपनी सीमाएं हैं। लेकिन हर संघर्ष का एक निश्चित बिंदु होना चाहिए जहां देश किसी तरह के समाधान के लिए सहमत होते दिखें।” जयशंकर ने कहा कि फिलहाल ज्यादातर समस्याएं अनाज गलियारे, परमाणु मुद्दों और युद्धबंदियों की अदला-बदली जैसे मामलों से जुड़ी हैं। विदेश मंत्री ने कहा, “मैं शायद कहूंगा कि ये जल्दबाजी होगी यदि आप रूस-यूक्रेन (संघर्ष) में इसे समाधान के लिहाज से देख रहे हैं।” 

मोदी ने मई में हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से मुलाकात की थी। पिछले साल फरवरी में यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद मोदी ने पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से कई बार बात की और जोर दिया कि संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!