वारंगल में दर्दनाक सड़क हादसा: ऑटो पर गर्डर गिरने से 4 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 02:27 PM

tragic road accident in warangal 4 people died due to falling of truck girder

तेलंगाना में वारंगल जिले के इनावोलू मंडल में रविवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना घटी। जहां पंथिनी चौराहे के पास एक 16 पहियों वाला ट्रक ने एक मोड़ पर दो ऑटो-रिक्शा से टकर मार दी। इस टक्कर के बाद ट्रक का गर्डर दोनों ऑटो और एक कार पर गिर गया, जिससे 4 लोगों...

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में वारंगल जिले के इनावोलू मंडल में रविवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना घटी। जहां पंथिनी चौराहे के पास एक 16 पहियों वाला ट्रक ने रास्ते में एक मोड़ पर दो ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद ट्रक का गर्डर दोनों ऑटो और एक कार पर गिर गया, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ट्रक के चालक योगेंद्र सिंह ने शराब के नशे में वाहन चलाया था, जिससे उसने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक का गर्डर, ऑटो-रिक्शा और एक कार पर गिर पड़ा। ट्रक की टक्कर के बाद वहां दो किलोमीटर लंबा यातायात जाम लग गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार कृषि उपकरण बनाने का काम कर रहा था।
PunjabKesari
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया और अर्थमूवर का इस्तेमाल करके सड़क को साफ किया। वहीं, मंत्री कोंडा सुरेखा ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए एमजीएम अस्पताल भी गईं।

मृतकों की पहचान संतोष चौहान (48), आरती चौहान (20), किरण चौहान (12) और खन्ना चौहान (7) के रूप में हुई है। ये सभी भोपाल, मध्य प्रदेश के निवासी थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वारंगल में रह रहे थे। घायल व्यक्तियों की पहचान चम्मा भाई, मुकेश और आर सागर के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!