Edited By Pardeep,Updated: 01 Apr, 2023 06:52 AM

त्रिपुरा में तीन और चार अप्रैल को G-20 से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए अगरतला में तैयारी की जा रही है।
नेशनल डेस्कः त्रिपुरा में तीन और चार अप्रैल को G-20 से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए अगरतला में तैयारी की जा रही है। राज्य के उत्पादों और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए हपनिया इनडोर प्रदर्शनी में राज्य के आठ जिलों के 46 स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, प्रतिनिधियों के आगमन को देखते हुए राज्य में अगस्त 2023 से तैयारी करनी शुरू की और कई बैठकें कीं। विभिन्न देशों के प्रतिनिधि यहां आ रहे हैं। भारत सरकार के अधिकारी भी यहां आएंगे। हम उनके सामने अपने उत्पाद और संस्कृति पेश करेंगे ताकि पूरी दुनिया को त्रिपुरा के बारे में पता चल सके।