"बाबू-बाबू मिल लो ना एक बार" थानेदार पर छाया आशिकी का भूत, थाने पहुंची महिला बोली- 'साहब' आपके वो गंदे-गंदे...

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 11:51 AM

up inspector accused of sending obscene messages to minor daughter

उत्तर प्रदेश से आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। अब रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां रोते-रोते थाने पहुँची। उसने एसपी से गुहार लगाई कि "साहब, आपके...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश से आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। अब रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां रोते-रोते थाने पहुँची। उसने एसपी से गुहार लगाई कि "साहब, आपके दारोगा मेरी नाबालिग बेटी को गंदे-गंदे मैसेज कर रहे हैं। मैसेज करके उसे मिलने के लिए बोल रहे हैं, 'बाबू-बाबू' एक बार मुझसे मिलो कहकर बुला रहे हैं। प्लीज मेरी बेटी को बचा लो इन सबसे…” पीड़िता की मां ने एसपी विद्यासागर मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपकर दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

छेड़छाड़ की शिकायत के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न का सिलसिला

महिला के अनुसार कुछ समय पहले उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की एक घटना हुई थी जिसकी शिकायत उन्होंने मिलक थाने में दर्ज कराई थी। उसी सिलसिले में दारोगा ने मां-बेटी को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद लड़की का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें घर भेज दिया। महिला का आरोप है कि उसी रात दारोगा ने उसकी बेटी को व्हाट्सएप पर अशोभनीय संदेश भेजने और वीडियो कॉल करने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें: "चेहरे से तुम चुड़ैल लगती हो, मुझे तो!" शादी के तीसरे दिन ही रेलकर्मी ने पत्नी के मुंह पर थूककर कहा- तुम चरित्रहीन...

"नहीं बाबू, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा, एक बार मुझसे मिलो"

लड़की की मां का दावा है कि दारोगा ने बार-बार बेटी को अकेले मिलने के लिए दबाव डाला। भेजे गए एक संदेश में लिखा था– ‘नहीं बाबू, मैं तुम्हें मरने नहीं दूंगा, एक बार मुझसे मिलो।’ जब बेटी ने यह बात मां को बताई तो अगले दिन वह थाने पहुँची लेकिन वहां दारोगा ने महिला को डांटकर भगा दिया।

सबूत मिटाने के लिए सिपाही भेजा, मोबाइल से चैट डिलीट

मां का आरोप है कि अगले दिन एक सिपाही उनके घर पहुँचा और बहाने से बेटी का मोबाइल फोन लेकर उसमें मौजूद सभी चैट और तस्वीरें डिलीट कर दीं। पीड़ित परिवार का कहना है कि अब उनके पास सबूत नहीं बचे हैं लेकिन वे न्याय की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें: Rain Alert: 17 से 20 जुलाई तक बिगड़ेगा मौसम, होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, संभल जाएं ये राज्य

दारोगा ने आरोपों को बताया झूठा

वहीं आरोपी दारोगा ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे एक साजिश बताया है। उसका कहना है कि उसने कोई गलत संदेश नहीं भेजा और यह पूरा मामला उसे बदनाम करने के लिए गढ़ा गया है।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच का जिम्मा मिलक क्षेत्राधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जाँच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!