NPCI का नया मास्टर प्लान: UPI में बड़ा बदलाव: क्रेडिट कार्ड कंपनियों की उड़ सकती है नींद !

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 02:15 PM

upi credit card zero interest period npci interest free period credit card

भारत में डिजिटल लेन-देन वाले यूपीआई (UPI) के सफर में अब एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जो क्रेडिट कार्ड के एकाधिकार को हिला कर रख देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब एक ऐसी अभूतपूर्व योजना पर काम कर रहा है, जिससे आपकी जेब में रखा प्लास्टिक...

नेशनल डेस्क:  भारत में डिजिटल लेन-देन वाले यूपीआई (UPI) के सफर में अब एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जो क्रेडिट कार्ड के एकाधिकार को हिला कर रख देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब एक ऐसी अभूतपूर्व योजना पर काम कर रहा है, जिससे आपकी जेब में रखा प्लास्टिक कार्ड जल्द ही 'पुराने जमाने की चीज' नजर आने लगेगा।
 
'ब्याज-मुक्त' UPI: क्रेडिट कार्ड के किले में सेंध
अभी तक UPI और Credit Card के बीच सबसे बड़ा फासला 'ग्रेस पीरियड' (Grace Period) का था। क्रेडिट कार्ड में आपको खर्च के बाद भुगतान के लिए 30 से 45 दिनों का समय मिलता है, जबकि UPI Credit Line में पैसे निकालते ही ब्याज का मीटर चालू हो जाता था।

नया मास्टर प्लान: NPCI अब बैंकों के साथ मिलकर यूपीआई क्रेडिट लाइन में भी 'ब्याज-मुक्त अवधि' जोड़ने की तैयारी में है। यानी, अब आप यूपीआई से उधार लेकर खरीदारी कर सकेंगे और एक तय समय सीमा के भीतर पैसे चुकाने पर आपको एक पैसा भी अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा।

Credit Card कंपनियों की नींद क्यों उड़ी?
UPI का यह नया अवतार सीधे तौर पर क्रेडिट कार्ड मार्केट को चुनौती देगा, क्योंकि:-
सुविधा: कार्ड स्वाइप करने या साथ रखने का झंझट खत्म, सीधे मोबाइल से स्कैन और पे।
पहुंच: उन करोड़ों लोगों के लिए वरदान जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या जिनका सिबिल स्कोर कम होने के कारण कार्ड रिजेक्ट हो जाता है।
छोटा कर्ज: 2,000 से 5,000 रुपये जैसी छोटी जरूरतों के लिए अब बैंक के चक्कर या भारी ब्याज की चिंता नहीं रहेगी।

 बैंकों ने शुरू कर दी है जंग
बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए कुछ बैंकों ने इस दिशा में पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू कर दिए हैं:
येस बैंक (Yes Bank): 45 दिनों तक बिना ब्याज के यूपीआई क्रेडिट की सुविधा दे रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 30 दिनों का ब्याज-मुक्त समय प्रदान कर रहा है।
इन शुरुआती कदमों से साफ है कि आने वाले समय में अन्य बड़े बैंक भी इस रेस में शामिल होंगे।

विजन से हकीकत तक का सफर
UPI क्रेडिट लाइन की नींव अप्रैल 2023 में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रखी थी। इसका मुख्य उद्देश्य उन छोटे व्यापारियों और आम नागरिकों को वित्तीय दायरे में लाना था, जो बैंकिंग की जटिल प्रक्रियाओं के कारण लोन नहीं ले पाते थे। अब इसमें 'फ्री क्रेडिट पीरियड' जुड़ने से इसकी लोकप्रियता में धमाका होना तय माना जा रहा है।

क्या होगा आपके लिए फायदा?
इंस्टेंट अप्रूवल
: बिना किसी लंबे पेपरवर्क के मोबाइल पर ही क्रेडिट लाइन मिल जाएगी।
डिजिटल सुरक्षा: कार्ड खोने या क्लोनिंग का डर खत्म।
बचत: ग्रेस पीरियड का लाभ उठाकर आप अपने कैश को बैंक में रखकर उस पर ब्याज कमा सकेंगे, जबकि खर्च यूपीआई क्रेडिट से करेंगे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!