Fact check: "नमस्कार दोस्तों, आज मैं आया हूं हरिद्वार..." जब वायरल हो गया 'Vlogger Monkey' का Video

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Jun, 2025 04:49 PM

video of vlogger monkey went viral in haridwar

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। इस वीडियो में एक बंदर को हरिद्वार के हर की पौड़ी में स्नान करते हुए और मोबाइल से व्लॉग बनाते हुए दिखाया गया है मानो वह कोई पेशेवर व्लॉगर हो। यह वीडियो...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। इस वीडियो में एक बंदर को हरिद्वार के हर की पौड़ी में स्नान करते हुए और मोबाइल से व्लॉग बनाते हुए दिखाया गया है मानो वह कोई पेशेवर व्लॉगर हो। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे 100 मिलियन के करीब व्यूज और लगभग 8 मिलियन लाइक्स मिले हैं और इसे साढ़े तीन मिलियन से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया है। हालांकि जांच में सामने आया है कि यह वीडियो AI का उपयोग करके बनाया गया है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में दिख रहा बंदर अपने हाथ में मोबाइल लिए हुए है और एकदम व्लॉगर के अंदाज़ में बोल रहा है, "नमस्कार दोस्तों, आज मैं आया हूं हरिद्वार, हर की पौड़ी में गंगा स्नान करने और गंगा मां का आशीर्वाद लेने।" वीडियो में बंदर आगे कहता है कि वह अब रेडी है स्पिरिचुअल व्लॉग बनाने के लिए।

 

 

 

बंदर अपनी व्लॉगिंग जारी रखते हुए कहता है, मैं पहली बार गंगा स्नान करने आया हूं, थोड़ा ठंडा है पानी लेकिन दिल को सुकून मिल रहा है। ऐसे क्षण जीवन में कभी-कभी आते हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में स्वाभाविक रूप से यह सवाल आया कि आखिर एक बंदर इंसानों की तरह इतनी साफ़ आवाज़ में और व्लॉगर स्टाइल में कैसे बोल सकता है।

PunjabKesari

 

जानिए क्या है वीडियो का सच? 

इस वायरल वीडियो की जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि यह वीडियो वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस वायरल वीडियो को डीप्सवेयर स्कैनर नाम के एक AI डिटेक्शन टूल से जांचा गया। यह टूल AI से बने और डीपफेक वीडियो की जांच करने में माहिर है। यह वीडियो में मौजूद चेहरों की मूवमेंट और अप्राकृतिक फ्लिकर को पकड़ लेता है साथ ही होठों की चाल को भी पढ़ता है जिससे AI-जनरेटेड और असली वीडियो का पता चल जाता है। डीपवेयर स्कैनर के ज़रिए की गई जांच में यह वीडियो AI-जनरेटेड पाया गया।

यह घटना दिखाती है कि AI तकनीक कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है और हमें डिजिटल सामग्री की सत्यता पर कितना ध्यान देने की ज़रूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!