Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Jun, 2025 07:52 PM

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 का बुधवार को हुए भयावह हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हादसे में जहां 241 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई थी, वहीं अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है — सीट...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 का बुधवार को हुए भयावह हादसे के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हादसे में जहां 241 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई थी, वहीं अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को चौंका दिया है — सीट नंबर 11A पर सवार एक यात्री चमत्कारी रूप से जीवित मिला है।
मलबे के बीच ज़िंदगी की एक हलचल
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने पुष्टि की है कि 11A पर बैठे एक यात्री को घायल अवस्था में जीवित पाया गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “विमान रिहायशी इलाके में गिरा है, ऐसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।”
“जब होश आया, चारों ओर लाशें ही लाशें थीं” – विश्वास कुमार
रिपोर्ट के मुताबिक, 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश नाम के यात्री ने बताया कि हादसे के बाद जब उन्हें होश आया, उनके चारों तरफ केवल लाशें और जलता मलबा था। “तेज आवाज आई और 30 सेकंड्स में सब खत्म हो गया। जब होश आया, तो मेरे पास किसी ने आकर मुझे बाहर निकाला और एम्बुलेंस में डाला।” — विश्वास कुमार विश्वास, जो कि ब्रिटिश नागरिक हैं, अपने भाई अजय कुमार रमेश के साथ भारत यात्रा पर आए थे और लंदन लौट रहे थे। उनका परिवार पिछले 20 साल से ब्रिटेन में रह रहा है।

हादसे की जांच AAIB के हाथों में
भारत सरकार ने हादसे की औपचारिक जांच का जिम्मा Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) को सौंपा है। ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं। वहीं, बोइंग कंपनी ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।
शवों की पहचान में आ रही दिक्कत, मांगे गए DNA सैंपल
हादसा इतना भयानक था कि अधिकतर शव बुरी तरह जले हुए हैं और उनकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। गुजरात सरकार ने पीड़ितों के परिजनों से DNA सैंपल जमा करने की अपील की है, ताकि मृतकों की पहचान की जा सके।
ब्रिटिश राजघराने की प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला ने इस भीषण हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे "अहमदाबाद की त्रासदी से स्तब्ध हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।"