Wayanad Landslide: भारतीय सेना के तीन स्पेशल सिपाही 'जैकी, डिक्सी और सारा' मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे

Edited By Yaspal,Updated: 02 Aug, 2024 11:28 PM

wayanad landslide three special soldiers of indian army

भारतीय सेना के लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल के तीन श्वान जैकी, डिक्सी और सारा केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे में फंसे जीवित लोगों को खोजने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं

वायनाडः भारतीय सेना के लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल के तीन श्वान जैकी, डिक्सी और सारा केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे में फंसे जीवित लोगों को खोजने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ये श्वान कीचड़, मलबे और बारिश जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। इन श्वान को मलबे के नीचे मानव गंध की पहचान करने और संकेत देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
PunjabKesari
रक्षा विभाग के एक पीआरओ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इंसान के सबसे अच्छे दोस्त वायनाड में मलबे के नीचे लोगों को खोजने के लिए मनुष्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। भारतीय सेना के तीन लैब्राडोर श्वान जैकी, डिक्सी और सारा कीचड़, मलबे या बारिश की परवाह किए बिना जीवित लोगों की तलाश में जुटे हैं।'' इन श्वान को उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट स्थित आरवीसी सेंटर एवं कॉलेज के श्वान प्रशिक्षण संकाय (डीटीएफ) से लाया गया है। यह संकाय खोज और बचाव समेत नौ विशिष्ट कार्यों के लिए श्वान को प्रशिक्षित करता है।
PunjabKesari
रक्षा सूत्रों के अनुसार वायनाड लाये गए श्वान विशेषज्ञ खोज एवं बचाव (एसएआर) श्वान हैं, जिन्हें मलबे के नीचे मानव गंध की पहचान करने और संकेत देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें 12 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण और उसके बाद 24 सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। ये श्वान मलबे के 10-12 फुट नीचे भी मानव शरीर की गंध सूंघने में सक्षम हैं। सूत्रों ने बताया कि इन श्वान को पहले भी बड़े अभियानों के लिए तैनात किया चुका है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!