Weird Disease: बुलढाना में फैल रही अजीब बीमारी, अपने आप गंजे होने लगे लोग

Edited By Updated: 08 Jan, 2025 11:56 AM

weird disease strange disease spreading in buldhana

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में एक अजीब बीमारी फैलने से लोग गंजे हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 60 से ज्यादा लोग गंजेपन का शिकार हो गए हैं। इस बीमारी का असर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सभी पर पड़ा है। बुलढाना के शेगाव तहसील के बोंडगांव,...

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में एक अजीब बीमारी फैलने से लोग गंजे हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में 60 से ज्यादा लोग गंजेपन का शिकार हो गए हैं। इस बीमारी का असर बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सभी पर पड़ा है। बुलढाना के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों में इस बीमारी ने दस्तक दी है।

कैसे फैल रही है बीमारी? 

बीमारी की शुरुआत सिर में खुजली से होती है फिर दूसरे दिन बाल झड़ने लगते हैं और तीसरे दिन व्यक्ति पूरी तरह से गंजा हो जाता है। खास बात यह है कि इस बीमारी से पीड़ित अधिकांश लोग महिलाएं हैं। इस बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के सैंपल एकत्र किए हैं और उन्हें लैब में भेजा है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: जिंदा बेटी का होगा पिंडदान; महाकुंभ से पहले दंपत्ति ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को कर दिया दान, बनेगी साध्वी

 

स्वास्थ्य विभाग भी हैरान 

वहीं स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले को देखकर हैरान हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने शुरुआत में शक जताया था कि इस गंजेपन के लिए शैम्पू जिम्मेदार हो सकता है लेकिन कुछ मरीजों के केस में यह बात सही नहीं निकली। कई मरीजों ने कभी शैम्पू का इस्तेमाल नहीं किया फिर भी उनके बाल गिर रहे हैं जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें: इस वर्ष Mutual Fund उद्योग में 6 नई फंड कंपनियां देंगी दस्तक

 

स्वास्थ्य अधिकारी इस मुद्दे पर प्रशासन को सूचित कर चुके हैं और अब गांववाले चाहते हैं कि इस बीमारी का जल्दी इलाज और हल निकाला जाए।

यह घटना सभी को चौंका देने वाली है और अब लोग इस रहस्यमयी बीमारी का कारण जानने के लिए चिंतित हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!