Edited By Tanuja,Updated: 19 Jan, 2026 06:10 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर आत्मीय स्वागत किया। यह यात्रा भारत-यूएई के मजबूत रिश्तों को दर्शाती है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय और पश्चिम एशिया के हालात पर चर्चा होगी।
International Desk: प्रधानमंत्री धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर स्वयं पहुंचकर गर्मजोशी से स्वागत किया। यह दृश्य भारत-यूएई के गहरे और भरोसेमंद द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा, “अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा भारत-यूएई मित्रता को दिए जा रहे महत्व को दर्शाती है। बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।” प्रधानमंत्री ने तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें दोनों नेता कार में साथ बैठे और एक तस्वीर में एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए।
यूएई राष्ट्रपति की यह आधिकारिक यात्रा पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। इस समय अमेरिका गाजा प्रशासन से जुड़ी नई रणनीति पर क्षेत्रीय नेताओं से बातचीत कर रहा है। ऐसे में यह यात्रा कूटनीतिक दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर हो रही है और हाल के उच्चस्तरीय दौरों की श्रृंखला का हिस्सा है।
इनमें सितंबर 2024 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद और अप्रैल 2025 में दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान की भारत यात्रा शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, यूएई राष्ट्रपति की यह यात्रा करीब दो घंटे की संक्षिप्त होगी और सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। यह शेख मोहम्मद की राष्ट्रपति बनने के बाद तीसरी आधिकारिक भारत यात्रा है और पिछले एक दशक में उनका पांचवां भारत दौरा, जो नई दिल्ली और अबू धाबी के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है।