Edited By Yaspal,Updated: 01 Apr, 2023 05:33 AM

हावड़ा में रामनवमी के दिन शुरू हुआ बवाल दूसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को शुरू हुई पत्थरबाजी शुक्रवार को भी जारी है
नेशनल डेस्कः हावड़ा में रामनवमी के दिन शुरू हुआ बवाल दूसरे दिन भी जारी है। गुरुवार को शुरू हुई पत्थरबाजी शुक्रवार को भी जारी है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान जमकर हिंसक झड़प हुई। हावड़ा के शिबपुर और उत्तरी दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर शहर के डालखोला में भी हिंसा हुई जो दूसरे दिन भी जारी है।
हावड़ा के शिबपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, इन वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि घर की छतों से कुछ लोग शोभायात्रा पर पत्थर फेंक रहे हैं। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी उन लोगों पर पत्थर फेंके। भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आग भी लगा दी। बता दें कि शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी, जिसमें जमकर बवाल मचा था।