नई किडनी लगाने के बाद पुरानी किडनी का क्या करते हैं डाॅक्टर, जानिए चौंकाने वाला सच

Edited By Updated: 31 Oct, 2025 03:38 PM

what do doctors do with the old kidney after transplanting a new one know truth

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टर आमतौर पर मरीज की पुरानी, खराब किडनी को शरीर में ही छोड़ देते हैं, क्योंकि वह नुकसान नहीं पहुंचाती और धीरे-धीरे सिकुड़ जाती है। नई किडनी पेट के निचले हिस्से में लगाई जाती है, जिससे ब्लड सप्लाई और ब्लैडर से आसानी से...

नेशनल डेस्क : किडनी ट्रांसप्लांट एक जटिल लेकिन जीवनरक्षक प्रक्रिया है। जब किसी मरीज की दोनों किडनियां काम करना बंद कर देती हैं और डायलिसिस से भी राहत नहीं मिलती, तब डॉक्टर ट्रांसप्लांट की सलाह देते हैं। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि जब नई किडनी शरीर में लगाई जाती है, तो पुरानी खराब किडनी का क्या होता है? आइए, जानते हैं इसका जवाब।

पुरानी किडनी को शरीर से नहीं निकाला जाता

Nyulangone Health की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर मामलों में डॉक्टर पुरानी किडनियों को शरीर के अंदर ही छोड़ देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब किडनी भले ही काम न कर रही हो, लेकिन वह शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। इसे मेडिकल भाषा में 'Non-functional kidney' कहा जाता है। समय के साथ यह सिकुड़कर छोटी हो जाती है और शरीर में कोई दिक्कत नहीं देती।

यह भी पढ़ें - 75 की उम्र में भी हैं फिट... जानिए PM मोदी की वो पसंदीदी सब्जी, जो डायबिटीज-कैंसर तक को देती है मात

नई किडनी लगती है अलग जगह पर

कई लोग सोचते हैं कि पुरानी किडनी निकालकर नई उसी जगह लगाई जाती है, लेकिन ऐसा नहीं होता। डॉक्टर नई किडनी को पेट के निचले हिस्से (लोअर अब्डॉमेन) में लगाते हैं। इस जगह पर ब्लड सप्लाई और ब्लैडर से कनेक्शन करना आसान होता है। इसीलिए ट्रांसप्लांट के बाद ज्यादातर मरीजों के शरीर में तीन किडनियां होती हैं - दो पुरानी और एक नई।

कब हटाई जाती है पुरानी किडनी?

कुछ मामलों में डॉक्टर पुरानी किडनी को हटाने का निर्णय लेते हैं। ऐसा तब होता है जब —

  • किडनी में लगातार इंफेक्शन बना रहता है,
  • किडनी बहुत बड़ी हो जाती है और दर्द या सूजन का कारण बनती है,
  • या फिर उसमें कैंसर या गंभीर बीमारी पाई जाती है।

ऐसी स्थितियों में ट्रांसप्लांट से पहले या उसी के दौरान पुरानी किडनी को निकाल दिया जाता है।

नई किडनी करती है पूरा काम

भले ही पुरानी किडनी शरीर में मौजूद रहती है, लेकिन उसका कोई सक्रिय रोल नहीं होता। नई किडनी ही खून को फिल्टर करने, यूरिन बनाने और शरीर से टॉक्सिन्स निकालने का पूरा काम संभालती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!