Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Sep, 2025 12:04 PM

WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में अब WhatsApp एक ऐसा कमाल का फीचर ला रहा है जो चैट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। यह नया फीचर आपके रिप्लाई को एक खास थ्रेड में व्यवस्थित कर...
नेशनल डेस्क। WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में अब WhatsApp एक ऐसा कमाल का फीचर ला रहा है जो चैट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। यह नया फीचर आपके रिप्लाई को एक खास थ्रेड में व्यवस्थित कर देगा जिससे बातचीत को समझना और भी आसान हो जाएगा।
कैसे काम करेगा यह नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर में हर रिप्लाई सीधे मूल मैसेज के नीचे एक थ्रेड के रूप में दिखेगा। यानी एक मैसेज पर जितने भी जवाब आएंगे वे सब एक ही जगह पर क्रम से दिखेंगे।

रिप्लाई इंडिकेटर: मैसेज बबल में एक नया रिप्लाई इंडिकेटर दिखेगा। यह आपको बताएगा कि उस मैसेज पर कितने जवाब आए हैं।
यह भी पढ़ें: Boyfriend On Rent: सिर्फ रेंट दो और BF लो... महिलाओं की तन्हाई मिटाने आया 'रेंटल बॉयफ्रेंड' ट्रेंड, यहां मिलती है खास सर्विस
पूरा थ्रेड: जैसे ही आप इस इंडिकेटर पर टैप करेंगे, पूरा थ्रेड खुल जाएगा और उस मैसेज से जुड़े सभी रिप्लाई एक साथ दिखेंगे।

फॉलो-अप रिप्लाई: आप चाहें तो थ्रेड के अंदर ही नया रिप्लाई भी जोड़ सकते हैं जो अपने आप उसी बातचीत का हिस्सा बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: 18 Carat Gold: सिर्फ 24 नहीं, 18 कैरेट गोल्ड में भी छिपा है राज! जानें इसमें किस चीज की होती है मिलावट और क्यों है ये सबसे बेस्ट?
क्यों खास है यह फीचर?
अभी तक लंबी चैट में किसी एक मैसेज का जवाब ढूंढना बहुत मुश्किल होता था लेकिन यह नया थ्रेड सिस्टम बातचीत को ज्यादा व्यवस्थित बना देगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप किसी ग्रुप चैट में देर से जुड़ते हैं तो आप सीधे थ्रेड खोलकर पूरी चर्चा को कुछ ही सेकंड में समझ पाएंगे। इससे लंबी चैट में रिप्लाई ढूंढने की झंझट खत्म हो जाएगी।

यह नया फीचर फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।