नौकरी चली गई तो Office के बाहर कर दिया काला जादू! नींबू, नारियल और काली गुड़िया के साथ मिली अजीब वस्तुएं

Edited By Updated: 21 Jan, 2025 03:17 PM

when he lost his job he performed black magic outside the office

कर्नाटक के बेल्लारी शहर में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने जादू-टोना किया जिसे देख KMF के कर्मचारी भी हैरान रह गए। इस घटना में काले जादू के सामान जैसे काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, नारियल, नींबू, केसर और...

नेशनल डेस्क। कर्नाटक के बेल्लारी शहर में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) के प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने जादू-टोना किया जिसे देख KMF के कर्मचारी भी हैरान रह गए। इस घटना में काले जादू के सामान जैसे काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, नारियल, नींबू, केसर और लाल सिंदूर का इस्तेमाल किया गया था। यह नहीं पता चल पाया है कि यह काला जादू किसने और कब किया।

बता दें कि KMF की हालत खराब चल रही है और घाटे में चलने के कारण इसने 50 कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया था जिनकी छंटनी की जा सकती है। इस वजह से शक जताया जा रहा है कि इनमें से किसी कर्मचारी ने यह काला जादू किया हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें: रेलवे का नया कदम: भारत में Hydrogen Engine ट्रेन की शुरूआत, 140 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी

 

घटना के अनुसार कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के ऑफिस के बाहर कद्दू में पांच कीलें ठोंकी गई थीं और नींबू में भी कीलें डाली गईं। इसके साथ ही अन्य सामान जैसे ताबीज़, गुड़िया और सिंदूर का इस्तेमाल किया गया था। यह सब देखकर ऑफिस के कर्मचारियों के होश उड़ गए।

 

यह भी पढ़ें: Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका, महंगा हुआ ये पॉपुलर प्लान

 

चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना को अंजाम देते समय आसपास के सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्डों ने कुछ भी देखा नहीं। इस घटना को लेकर आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि किसी कर्मचारी या फिर राजनीतिक फायदे के लिए यह काला जादू किया गया हो।

 

यह भी पढ़ें: बदल गए EPFO रुल्स, अब नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर, खुद से कर सकेंगे बदलाव
 

 

वहीं KMF के निदेशक प्रभु शंकर ने कहा कि स्टाफ के बीच की नाराजगी की वजह से यह सब किया गया होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!