शिंदे और फडणवीस को वर्ली की गलियों में चलने को मजबूर कर देंगे, फिर भी चुनाव हमीं जीतेंगे : आदित्य ठाकरे

Edited By Pardeep,Updated: 08 Feb, 2023 12:52 AM

will force shinde fadnavis to walk in streets of worli aditya thackeray

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र की गलियों में उतरने को मजबूर कर देंगे और चुनाव भी जीतेंगे।

नासिक/औरंगाबादः शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र की गलियों में उतरने को मजबूर कर देंगे और चुनाव भी जीतेंगे। राज्य के पूर्व मंत्री दक्षिण मुंबई में स्थित वर्ली में मुख्यमंत्री के पूर्वनियोजित कार्यक्रम से कुछ घंटों पहले लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘मेरे विधानसभा क्षेत्र में बैठक है। मैं अपनी सीट से इसलिए जीता क्योंकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री संयुक्त रूप से वहां रैली करने पहुंचे थे। जब भी चुनाव होगा मैं उन्हें गलियों में उतरने को मजबूर कर दूंगा। इसके बावजूद वर्ली और महाराष्ट्र में भी जीत मेरी होगी।'' 

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आदित्य ठाकरे ने शिंदे को वर्ली सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। वहीं, नासिक में आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब लियोन मेस्सी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के मैदान पर होते हैं तो प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उन्हें घेरने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे ही जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी करते हैं तो उनके लिए खास फिल्डिंग होती है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन में छक्का लगाउंगा और जीत मेरी होगी।'' 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!